भारत में तेजी से बढ़ी ईयरबड्स की बिक्री, जानें किस ब्रांड की बढ़ी कितनी फीसदी हिस्सेदारी
भारत में ईयरबड्स की बिक्री जुलाई-सितंबर तिमाही में 723 प्रतिशत बढ़ी है. काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के बीच इसकी मांग में तेजी से इजाफा हुआ है.

देश में ईयरबड्स (ट्रू वायरलेस स्टीरियो-टीडब्ल्यूएस) की बिक्री जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 723 प्रतिशत बढ़ी है. काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक रिव्यू पीरियड में इसकी बिक्री 60 लाख यूनिट रही. रिपोर्ट में कहा गया,"यह उन कुछ श्रेणियों में से है जो आर्थिक नरमी के असर को झेलने में समर्थ रहा है. एक ही तिमाही में इसकी बिक्री में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है."
इन ब्रांड्स की रही इतनी हिस्सेदारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 18 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी Boat की रही. इसके बाद शाओमी की 16 प्रतिशत, रीयलमी की 12 प्रतिशत, जेबीएल की आठ प्रतिशत और एप्पल की 6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी रही.
वर्क फ्रॉम करने वालों के बीच बढ़ी मांग काउंटरपॉइंट रिसर्च में एसोसिएट अनाम पाढ़ा ने कहा कि फेस्टिव सीजन की शुरुआत से पहले ही बाजार में माल की मौजूदगी थी. साथ ही वनप्लस, वीवो, इन्फिनिक्स जैसे ब्रांड की ओर से नई पेशकशों ने भी टीडब्ल्यूएस की बिक्री बढ़ाने में मदद की. इसके अलावा कोविड-19 के चलते वर्क फ्रॉम होम करने के चलते भी लोगों के बीच इसकी मांग बढ़ी है.
ये भी पढ़ें
बेचे जा रहे थे Xiaomi के नकली प्रोडक्ट्स, कंपनी ने सीज करवाई 33.3 लाख की एक्सेसरीज 43 ऐप्स बैन के साथ भारत की चीन पर एक और Digital strike, अली बाबा ग्रुप के ऐप्स भी आए पाबंदी की जद मेंटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























