JioLink के लिए उतारे गए 3 नए प्लान, अब मिलेगा भरपूर डेटा
अब कंपनी ने टेलीकॉम के बाद अपनी दूसरी सर्विस भी शुरु कर दी है. जियो ने अपने नई सर्विस JioLink शुरु की है. ये एक इनडोर वाई-फाई सर्विस है

नई दिल्लीः रिलायंस जियो 4G की दुनिया में पहले ही काफी उठा-पटक मचा चुकी है और अब कंपनी ने टेलीकॉम के बाद अपनी दूसरी सर्विस भी शुरु कर दी है. जियो ने अपने नई सर्विस JioLink शुरु की है. ये एक इनडोर वाई-फाई सर्विस है जिसमें हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा दी जाती है और ये घरों, मॉल, दुकानों जैसी जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. JioLink को अभी तक ऑफिशियल रुप से लॉन्च नहीं किया गया है. ये कुछ खास एरिया में प्रीव्यू ऑफर के साथ उपलब्ध है. खास बात यै है कि रिलायंस जियो ने JioLink के लिए तीन नए प्लान उतारे हैं जो यूजर्स को हाईस्पीड डेटा देते हैं. अपनी जरुरत और बजट के हिसाब ये आप इन प्लान में से कोई भी चुन सकते हैं.
JioLink 699 रु. प्लानः इस प्लान में 28 दिन वैधता मिलती है. इसमें हर दिन 5 जीबी डेटा दिया जाएगा और इस तरह प्लान में कुल 140 जीबी डेटा मिलेगा. डेटा की डेली लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 64Kbps हो जाएगी. रिलायंस जियो का डबल धमाका ऑफर के तहत अस प्लान में 16 जीबी डेटा एक्स्ट्रा दिया जाएगा. जिसका मतलब है कि हर रोज 500 एमबी डेटा ज्यादा दिया जाएगा. इतरह हर दिन 5.5 जीबी डेटा यूजर पा सकेंगे.
JioLink 2,099 रु. प्लानः जियोलिंक के इस दूसरे प्लान में 98 दिन की वैधता होगी और हर दिन 5 जीबी डेटा ही दिय जाएगा. प्लान में यूजर को को कुल 490 जीबी डेटा मिलेगा. इसके अलावा 48 जीबी डेटा एडिशनल दिया जा रहा है जो कुल मिला कर प्लान में मिलने वाला डेटा 538 जीबी कर देगा है. जिसका मतलब है कि हर रोज 500 एमबी डेटा ज्यादा दिया जाएगा. इतरह हर दिन 5.5 जीबी डेटा यूजर पा सकेंगे.
JioLink 4,199 रु. प्लान: इस प्लान की वैलिडिटी 196 दिनों तक के लिए है इस दौरान यूजर को हर दिन 5 जीबी डेटा दिया जाएगा. इस प्लान में ग्राहक को 980 डेटा मिल रह है. इसके अलावा डबल धमाका ऑफर के तहत 96 जीबी डेटा एक्स्ट्रा दिया जा रहा है. इसतरह अस प्लान में कुल 1,076 जीबी डेटा दियाजा रहा है.
याद रहे ये जियोलिंक के लिए प्लान हैं इसे टेलीकॉम सर्विस के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
टॉप हेडलाइंस

