Reliance Jio ने 18.8 Mbps की स्पीड के साथ 4G चार्ट में फिर किया टॉप
वोडाफोन और आइडिया का परफॉर्मेंस अलग से नापा गया. दोनों टेलीकॉम कंपनी की स्पीड एक ही रही जो 6.7 एमबीपीएस और 5.5 एमबीपीएस थी.

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने जनवरी के महीने में फिर से टॉप किया है. जियो ने फिर से सबसे तेज डाउनलोड स्पीड रिकॉर्ड किया है. इसके बाद एयरटेल है. इस डेटा का खुलासा टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मायस्पीडपोर्टल पर किया है. जियो की एवरेज 4G डाउनलोड स्पीड 18.8 Mbps है तो वहीं एयरटेल की 9.5 Mbps.
वोडाफोन और आइडिया का परफॉर्मेंस अलग से नापा गया. दोनों टेलीकॉम कंपनी की स्पीड एक ही रही जो 6.7 एमबीपीएस और 5.5 एमबीपीएस थी. अपलोड स्पीड के मामले में आइडिया सबसे ऊपर रहा जहां जनवरी के महीने में इसकी स्पीड 5.8Mbps रही. इसके बाद वोडाफोन था जो 5.4 Mbps की स्पीड के साथ दूसरे पायदान पर था. अक्टूबर के महीने में आइडिया और वोडाफोन की स्पीड 5.9 Mbps और 4.8 Mbps थी. वहीं दिसंबर के महीने में ये 5.3 Mbps और 5.1 Mbps थी.
जियो और एयरटेल को अपलोड स्पीड में तीसरा और चौथा स्थान मिला जहां दोनों की एवरेज अपलोड स्पीड 4.4 Mbps और 3.8 Mbps रही. इन स्पीड को ट्राई ने मायस्पीड से इकट्ठा किया है. मायस्पीड एप को आप भी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















