एक्सप्लोरर
शाओमी का रेडमी 5 आज पहली बार बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, यहां से खरीदें
रेडमी 5 पिछले साल लॉन्च किए गए रेडमी 4 का अपग्रेडेड वर्जन है.

नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी का नया स्मार्टफोन रेडमी 5 आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन आज 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइड एमेजन इंडिया (amazon.in) पर मिलेगा. इसके साथ ही रेडमी 5 को mi.com और MI होम पर भी खरीदा जा सकता है. रेडमी 5 पिछले साल लॉन्च किए गए रेडमी 4 का अपग्रेडेड वर्जन है.
कंपनी ने शाओमी रेडमी 5 के तीन वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किए हैं. 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है. 8,999 रुपये में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के वेरिएंट को खरीदने के लिए 10,999 रुपये खर्च करने होंगे.
रेडमी 5 के स्पेसिफिकेशन
फीचर्स पर नजर डालें तो रेडमी 5 एंड्रॉयड नूगा बेस्ड MIUI 9 पर चलने वाला स्मार्टफोन है. जिसमें 5.7 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. फोन की स्मूथ फंग्शनिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस किया गया है.
मेमोरी की बात करें तो चीन के बाजारों में इसे 16GB और 32GB ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमें 2GB, 3GB और 4GB तीन वेरिएंट शामिल हैं.
वहीं कैमरे की बात करें तो रेडमी 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड, लेक ब्लू, और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध होंगे. इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही पावर देने के लिए 3300mAh की बैटरी दी गई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement


470
Active
29033
Recovered
165
Deaths
Last Updated: Sat 19 July, 2025 at 10:52 am | Data Source: MoHFW/ABP Live Desk