First Sale: Realme 8i स्मार्टफोन को पहली बार खरीदने का मिल रहा मौका, 8GB रैम के साथ मिलेगी पावरफुल बैटरी
Realme 8i स्मार्टफोन को आज पहली बार खरीदने का मौका मिल रहा है. फोन की शुरुआती कीमत 13999 रुपये है. इस कीमत में कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है.

स्मार्टफोन कंपनी Realme के हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन Realme 8i को आज पहली बार खरीदने का मौका मिल रहा है. इसकी पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू कर दी गई है. आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए ऑर्डर कर सकते हैं. फोन पर करीब दो हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है. साथ ही अलग-अलग बैंकों की तरफ से भी इस पर हजारों रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा आप इस फोन को EMI पर भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस.
इतनी है कीमत
Realme 8i स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल को आप 15,999 रुपये में घर ला सकते हैं.
Realme 8i के स्पेसिफिकेशंस
Realme 8i स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ये फोन MediaTek Helio G96 SoC प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. वहीं इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है.
Vivo Y21s से होगा मुकाबला
Realme 8i का भारत में Vivo Y21s स्मार्टफोन से मुकाबला होगा. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसका डायमेंशन 164.26x76.08x8 मिमी और वजन 180 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G और 5G बैंड, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL





















