चौंकाने वाला खुलासा, अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल नहीं करते तब भी आपके बारे में पूरी जानकारी रखते हैं लोग
इस बात की पुष्टि करने के लिए वैज्ञानिकों ने कुल 30 मिलियन पब्लिक पोस्ट और 13905 ट्विटर यूजर्स का डेटा निकाला. इस डेटा की मदद से किसी ट्वीट से मिली जानकारी या फिर आठ या 9 लोगों से ट्वीट से किसी व्यक्ति के बारे में पता चल सकता है.

नई दिल्ली: अगर आपने अपने फोन में फेसबुक एप को इंस्टॉल नहीं किया है या किसी और तरीके से इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करते तो आपके लिए एक चौंकाने वाली खबर है. एक रिसर्च में पाया गया है कि अगर आप इस प्लेटफॉर्म पर नहीं है तब भी आपकी जानकारी आपके दोस्त लीक कर रहे हैं. रिसर्च का खुलासा यूनिवर्सिटी ऑफ वर्मांट अमेरिका और यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड ऑस्ट्रेलिया ने किया है. इस रिसर्च में कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को छोड़ता है या कभी उससे जुड़ता ही नहीं फिर भी ऑनलाइन पोस्ट और उसके दोस्तों के लिखे हुए पोस्ट उस व्यक्ति की 95 प्रतिशत जानकारी को लीक करते हैं.
बता दें कि इस बात की पुष्टि करने के लिए वैज्ञानिकों ने कुल 30 मिलियन पब्लिक पोस्ट और 13905 ट्विटर यूजर्स का डेटा निकाला. इस डेटा की मदद से किसी ट्वीट से मिली जानकारी या फिर आठ या 9 लोगों से ट्वीट से किसी व्यक्ति के बारे में पता चल सकता है.
जब आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साइनअप करते हैं तो आपको लगता है आपने जानकारी दी है लेकिन आप इसके साथ अपने दोस्तों की जानकारी को भी लीक करते हैं. ऐसा गणितज्ञ जेम्स बाग्रो का मानना है जो इस रिसर्च का हिस्सा हैं. इस रिसर्च में बताया गया कि एक कंपनी, सरकार या फिर एक्टर किसी भी यूजर के बारे में उसकी राजनीति में दिलचस्पी, पसंदीदा प्रोडक्ट, धार्मिक जुड़ाव के बारे में पता कर सकते हैं जिसमें उनके दोस्तों के जरिए जानकारी शेयर की गई है. इसमें वो लोग भी मौजूद हैं जिन्होंने फेसबुक पर कभी अकाउंट भी नहीं बनाया.
एक प्रोफेसर ने कहा कि आप सोशल नेवर्क पर कहीं छुप नहीं सकते तो वहीं दूसरे का मानना है कि आपको लगता है कि सिर्फ आप ही अपना प्राइवेसी को कंट्रोल कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि एक साथ आपकी प्रोइवेसी कई सारे लोग कंट्रोल कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















