Oppo Reno 10x जूम एडिशन vs Oppo Reno: अतिरिक्त 7 हजार रुपये में आपको क्या मिल रहा है, यहां जानिए
सबसे बड़ा फीचर ये है कि ओप्पो 10x जूम और लो एंड ओप्पो रेनो में ये है कि ये 10x जूम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है. ओप्पो रेनो डुअल लेंस कैमार और 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता

नई दिल्ली: ओप्पो ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. दोनों को रेनो सीरीज के अंदर लॉन्च किया गया है. फोन का नाम ओप्पो रेनो 10x जूम एडिशन और ओप्पो रेनो है. दोनों स्मार्टफोन में यूनिक शार्क फिन पॉप अप कैमरा डिजाइन है लेकिन दोनों के बीच में कुछ फीचर्स का अंतर है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि 7 हजार महंगे ओप्पो रेनो 10x जूम में आपको क्या क्या मिलता है.
सबसे बड़ा फीचर ये है कि ओप्पो 10x जूम और लो एंड ओप्पो रेनो में ये है कि ये 10x जूम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है वहीं ओप्पो रेनो में 10x जूम फीचर नहीं दिया गया है. फोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर लगा हुआ है.
ओप्पो रेनो 10x जूम में 2.8GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. यहां आपको माइक्रो एसडी कार्ड का भी सपोर्ट मिलता है. फोन एक और वेरिएंट में आता है जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. दूसरी तरफ ओप्पो रेनो में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.
कैमरा
डिवाइस में ट्रिपल लेंस रियर कैमरा दिया गया है जो 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल के F2.0 और 13 मेगापिक्सल के टेलीफोटो सेंसर के साथ आता है. रियर कैमरे में हाइब्रिड जूम है. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सोनी का IMX 586 कैमरा दिया गया है.
ओप्पो रेनो डुअल लेंस कैमार और 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. हालांकि यहां आपको 10x जूम नहीं मिलता है.
कुछ और अंतर
ओप्पो रेनो 10x जूम में 6.6 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 4065mAh की बैटरी के साथ आता है. ओप्पो रेनो 6.4 इंच के FHD+ एमोलेड डिस्प्ले और 3765mAh की बैटरी के साथ आता है. दोनों फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो पॉप अप सेल्फी कैमरे के साथ आता है.
दोनों की कीमत
ओप्पो रेनो 10x जूम 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज- 39,990 रुपये
ओप्पो रेनो 10x जूम 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज- 49,990 रुपये
ओप्पो रेनो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज- 32,990 रुपये
Source: IOCL





















