नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ NOKIA X5, ये हैं फोन के स्पेसिफिकेशन
नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च होने वाला नोकिया का तरफ से ये पहला स्मार्टफोन है.

नई दिल्ली: नोकिया एक्स5 को आखिरकार HMD ग्लोबल ने चीन में लॉन्च कर ही दिया. स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा के साथ आता है जिसमें डिस्प्ले नॉच और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम की सुविधा दी गई है. एक्स सीरीज में नोकिया एक्स5 दूसरा स्मार्टफोन है. इससे पहले नोकिया एक्स 6 पहला था जिसे इसी साल लॉन्च किया जा चुका है. नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च होने वाला नोकिया की तरफ से ये पहला स्मार्टफोन है.
फोन की कीमत
फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट है तो वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी है. दोनों वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 13,999 रुपये है. स्मार्टफोन सेल के लिए 19 जुलाई से उपलब्ध होगा. फोन के रजिस्ट्रेशन सूनिंग.कॉम पर पहले ही शुरू हो चुके हैं. स्मार्टफोन नाइट ब्लैक, बाल्टिक सी ब्ली और ग्लेशियर वाइट कलर ऑप्शन में मौजूद है.
स्पेसिफिकेशन
नोकिया एक्स 5 प्यूर एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है. फोन में डुअल सिम डिवाइस है जो 5.86 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है. फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84 प्रतिशत है. फोन में मीडियाटेक हिलियो पी60 ऑक्टा कोर SoC की सुविधा दी गई है जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज तो वहीं 4 जीबी रैम 64 जीबी के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. नोकिया एक्स5 माइक्रो एसडी कार्ड को भी सपोर्ट करता है जिसे आप 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
कैमरे की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर मेन सेंसर है तो वहीं 5 मेगापिक्सल का सेकेडरी लेंस. कैमरे में एलईडी फ्लैश की भी सुविधा दी गई है जो दो सेंसर्स के नीचे आता है. फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का लेंस है. कैमरे में एआई इमेज टेक्नॉलजी, पोट्रेट, स्किन मोड, एचडीआर मोड और दूसरे फंक्शन्स दिए गए हैं. फोन में 3060mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी की अगर बात करें फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5mm जैक, ब्लूटूथ, जीपीएस, और डुअल 4 जी डुअल VoLTE की सुविधा दी गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























