Motorola One Power आज होगा भारत में लॉन्च, ऐसे देख सकते हैं फोन का लाइव इवेंट
मोटोरोला वन की कीमत 14,000 रुपये के आसपास हो सकती है. स्मार्टफोन की टक्कर आसुस जेनफोन मैक्स प्रो मी1, शाओमी रेडमी 6 प्रो, शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो और नोकिया 6.1 प्लस.

नई दिल्ली: मोटोरोला वन पॉवर भारत में आज लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इवेंट का आयोजन नई दिल्ली में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा. वहीं जो लोग इवेंट में नहीं जा सकते वो इसका लाइव स्ट्रीम घर में बैठे देख सकते हैं. लेनेवो अधिकृत ब्रैंड ने मोटोरोला वन पॉवर को आईएफए 2018 में लॉन्च किया था. स्मार्टफोन को भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किया जाएगा. फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी बताई जा रही है जो 5000mAh की है. इसके अलावा फोन में यूजर्स को गूगल सर्टिफाइ एंड्रॉयड एक्सपीरियंस मिलेगा जिससे यूजर्स को समय पर सिक्योरिटी और वर्जन अपडेट मिलता रहेगा. वहीं फोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव हो सकता है.
मोटोरोला वन की भारत में कीमत
मोटोरोला वन की कीमत 14,000 रुपये के आसपास हो सकती है. स्मार्टफोन की टक्कर आसुस जेनफोन मैक्स प्रो मी1, शाओमी रेडमी 6 प्रो, शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो और नोकिया 6.1 प्लस.
#Areyouready to feel the immense power, brought to you by Motorola and Google? Brace yourself to meet the #motorolaonepower, exclusively on @Flipkart, on 24th September at 12 pm. Register now: https://t.co/JHQCl3Ke8T pic.twitter.com/JdtvGIrGVz
— Motorola India (@motorolaindia) September 21, 2018
फोन के स्पेक्स
फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करेगा जिसे एंड्रॉयड पाई में अपडेट किया जा सकता है. फोन में 6.2 इंच का फुल HD+ LCD मैक्स विजन पैनल दिया जाएगा जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है. हैंडसेट ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC के साथ आता है जो एड्रिनो 509 जीपीयू और 4 जीबी रैम के साथ आता है. फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल के कैमरे और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.
मोटोरोला में 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. मोटोरोला वन पॉवर में 4जी LTE, वाईफाई 802.11, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. वहीं फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है.
Source: IOCL























