सिर्फ दो साल में MI ने 40 लाख टीवी का किया शिपमेंट, ट्वीट कर दी ये जानकारी
शाओमी ने अपने 40 लाख टीवी का शिपमेंट इंडिया में दो साल में किया.इस बात की जानकारी Mi TV इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी गई.

शाओमी ने भारत में अपने 40 लाख स्मार्टटीवी का शिपमेंट किया है. इस बात की जानाकारी शाओमी ने अपने Mi TV इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जरिए दी. इस मुकाम तक पहुंचने में MI को दो साल का समय लगा. Mi TV मॉडल्स ने बेहतर स्पेसिफिकेशंस और बजट कीमतों के आधार पर भारतीय बाजर में ये मुकाम पाया है.
Mi TV इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लिखा गया, '' 40 लाख टीवी को दो साल में शिपमेंट किया गया. आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. हमें उम्मीद है कि आपके Mi टीवी सुपर-एंटरटेनिंग हैं. हमें बताएं कि कौन सा MiTV आपके पास है.''
4⃣,0⃣0⃣0⃣,0⃣0⃣0⃣ Mi TVs shipped in just 2 years. Mi fans, it's been a little over 2 years and we have shipped a massive number of 4M #MiTVs in India. Thank you for your love and support.🙏 We hope your Mi TVs are keeping super-entertained. Tell us which #MiTV do you own. pic.twitter.com/WD6ODWOJ75
— Mi TV India for #MiFans (@MiTVIndia) March 26, 2020
ट्वीट में ये भी पूछा गया ह कि आपके पास कौनसा MI टीवी है. साथ ही MI ने अपने सभी ग्रहाकों को धन्यवाद दिया है. बता दें कि पहला Mi TV मॉडल फरवरी 2018 में लॉन्च किया गया था. इसके बाद शाओमी ने अपने और भी टीवी मॉडल्स बाजार में लॉन्च किए.
Mi TV 4X स्पेसिफिकेशन
Mi TV 4X (55 इंच) 2020 एडिशन वाला यह टीवी 55 इंच के 4K डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें इन-हाउस इमेज प्रोसेसिंग एल्गोरिदम विविड पिक्चर इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह नया स्मार्ट टीवी PatchWall UI के साथ एंड्रॉयड टीवी प्लेटफॉर्म (Android 9 Pie) पर काम करेगा.
साउंड के लिए इसमें डॉल्बी ऑडियो और DTS-HD के साथ 20 W स्पीकर्स दिए हैं. यह स्मार्ट TV एंड्रॉयड टीवी OS पर चलता है, जिससे यूजर्स को इसमें गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का सपॉर्ट मिलता है. इतना ही नहीं इसमें बिल्ट-इन डेटा सेवर भी दिया गया है, जिसकी मदद से विडियो स्ट्रीमिंग के वक्त डेटा की खपत कम होती है.
ये भी पढ़ें-
अगर आपके पास भी आते हैं ऐसे ई-मेल तो हो जाइये सावधान !
Samsung Galaxy Tab S6 Lite के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















