एक्सप्लोरर
Facebook दोस्ती: व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला के साथ पहले फेसबुक पर की दोस्ती, अंत में लगाया 8 लाख रुपये का चूना
व्यक्ति ने महिला के साथ इमोशनल खेल खेला और फिर उसका विश्वास जीता. कई बार वो व्यक्ति महिला के घर आता था और उसके साथ डिनर भी करता था. लेकिन एक दिन व्यक्ति ने महिला के जवाहिरात पर हाथ साफ कर दिया जिसकी कीमत 8 लाख रुपये थी.

नई दिल्ली: एक ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जहां 69 साल की एक बुजुर्ग महिला के साथ 8 लाख रुपये का फ्रॉड हुआ है. दरअसल एक व्यक्ति ने पहले इस महिला के साथ फेसबुक पर दोस्ती की और फिर उसे 8 लाख रुपये का चूना लगा दिया. मामले में FIR हो चुकी है तो वहीं धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ IT एक्ट के तहत मामले को दर्ज कर लिया गया है. मामले को पुणे के चंदन नगर पुलिस थाने में दर्ज किया गया है. दरअसल व्यक्ति ने महिला के साथ इमोशनल खेल खेला और फिर उसका विश्वास जीता. कई बार वो व्यक्ति महिला के घर आता था और उसके साथ डिनर भी करता था. लेकिन एक दिन व्यक्ति ने महिला के जवाहिरात पर हाथ साफ कर दिया जिसकी कीमत 8 लाख रुपये थी. महिला के 43 साल के बेटे ने पूरे मामले के बाद शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस के अनुसार आरोपी स्टॉक मार्केट में डील करता है और कई बार मुंबई आता है. साल 2018 में आरोपी ने महिला को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी और फिर दोनों की दोस्ती शुरू हुई. इसके बाद दोस्ती और मजबूत हो गई और फिर व्यक्ति घर आने लगा. चैट के दौरान वो अक्सर महिला से कहता था कि उसके घरवालों ने उसे घर से निकाल दिया है और फिलहाल उसके पास कोई सपोर्ट नहीं है. इससे उसने महिला का विश्वास हासिल कर लिया है. वो लगातार घर आता था और सबकुछ ध्यान से देखता था लेकिन एक दिन उसने 8 लाख के आभूषणों पर अपना हाथ साफ करके महिला के साथ उसके बेटे को भी झटका दे दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















