11 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा 5100mAh की बैटरी वाला लेनोवो P2 स्मार्टफोन

नई दिल्लीः चाइनीज जाइन्ट कंपनी लेनोवो अपना नया स्मार्टफोन P2 11 जनवरी को भारत में लॉन्च करने वाली है. ये स्मार्टफोन एक्सक्लुसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. कंपनी ने ट्विटर पर इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च को लेकर टीजर जारी किया था. बुधवार दोपहर 12:30 बजे ये डिवाइस लॉन्च किया जाएगा.
इस स्मार्टफोन को लेनोवो ने IFA2016 में ग्लोबली लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन के दो वैरिएंट 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम के साथ आते हैं. इस डिवआइस की सबसे बड़ी खासियत इसकी 5100mAh की दमदार बैटरी है. जो फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है. 2GHz स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है.
लेनोवो P2 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ओएस पर काम करता है. इस डिवाइस में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो फुल एचडी डिस्पले के साथ आएगा. इसमें 3 जीबी और 4 जीबी रैम वैरिएंट होंगे. कैमरे की बाक करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा.
यूनिबॉडी मेटल डिजाइन वाला ये स्मार्टफोन 32 जीबी और 64 जीबी मैमोरी के साथ उपलब्ध होंगे जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. ये डिवआइस शैंपेन गोल्ड और ग्रफाइट ग्रे कलर में उपलब्ध होंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























