यदि आपने 9 अक्टूबर तक किया है अपना जियो नंबर रिचार्ज, तो फिलहाल नहीं देने होंगे दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के पैसे
जियो ने कल घोषणा की थी कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की तरह एक नॉन-जियो मोबाइल फोन नंबर पर सभी कॉल पर 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज किए जाएंगे.

टेलीकॉम नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जियो ने अपने नए आदेश में यह जाहिर किया है कि जिन यूजर्स ने कल तक (9 अक्टूबर) अपने फोन को रिचार्ज कराए हैं, वे अपनी मौजूदा प्लान की सुविधा इस रिचार्ज की वैधता खत्म होने तक उठा सकते हैं.
रिलायंस जियो ने ट्वीट करते हुए बताया, "प्रिय ग्राहक, अगर आपने 9 अक्टूबर को या उससे पहले रिचार्ज किया है, तो आप मुफ्त कॉलिंग का लाभ (गैर-जियो नंबर तक) का इस रिचार्ज की वैधता के खत्म होने तक आनंद ले सकते हैं."
An important update for all Jio users. pic.twitter.com/TR04y92wmC
— Reliance Jio (@reliancejio) October 10, 2019
बता दें जियो ने कल घोषणा की थी कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की तरह एक नॉन-जियो मोबाइल फोन नंबर पर सभी कॉल पर 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज किया. यह पहली बार है जब यूजर्स को जियो फोन से रिचार्ज करने के अलावा कॉल करने के लिए भुगतान करना होगा.
हालांकि जियो ने अपने मौजूदा टैरिफ प्लान को नहीं बदला है और न ही अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए कोई नए प्लान को पेश किया है. टेलीकॉम ऑपरेटर ने आईयूसी (इंटरकनेक्टिविटी चार्ज) के रूप में अन्य प्लेयर्स के लिए किए गए सभी कॉल के लिए 6 पैसे प्रति मिनट का शुल्क लगाने का फैसला किया है. हालांकि, जियो से जियो कॉल्स, इनकमिंग कॉल और लैंडलाइन कॉल्स सभी पहले की तरह फ्री बनी हुई हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























