Jio Fiber Effect: BSNL ने पेश किए नया प्लान, 777 रुपये में मिलेगा इतने GB डेटा
एयरटेल ने भी जियो को चुनौती देने के लिए 1999 रुपये का प्लान पेश किया है. एयरटेल के प्लान में कोई डेटा लिमिट नहीं है.

Jio Fiber Effets: मार्केट में जियो फाइबर की एंट्री के बाद दूसरी इंटरनेट मुहैया करवाने वाली कंपनियों पर इसका असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. एयरटेल और ACT फाइबर तो पहले ही अपने ब्रॉडबैंड सर्विस के प्राइज कम कर चुके हैं. अब BSNL ने भी अपने पुराने 777 रुपये के प्लान को वापस लाने का फैसला किया है. अपने कम प्राइज की वजह से ही BSNL देशभर में ब्रॉडबैंड सर्विस मुहैया करवाने के मामले में सबसे पॉपुलर है.
777 रुपये के प्लान में क्या मिलेगा
जियो फाइबर की घोषणा पिछले महीने हुई थी और सितंबर में 5 तारीख से देश के कुछ इलाकों में यह सर्विस चालू भी हो चुकी है. जियो के आने की वजह से ही BSNL ने अपने प्लान में बदलाव किए हैं. BSNL ने जून महीने में अपने 777 रुपये के प्लान को बंद कर दिया था, लेकिन अब कंपनी इसे वापस ले आई है.
इस प्लान में कंपनी 50Mbps की स्पीड के साथ 500GB डेटा दे रही है. इस प्लान की वैधता एक महीने के लिए है. 500GB डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 2Mbps की स्पीड से इंटरनेट चलाने की सुविधा मिलेगी. बीएसएनएल ने जुलाई में इस पैक को 849 रुपये के प्लान से रिप्लेस कर दिया था. लेकिन अब यह प्लान BSNL के सारे सर्कल में उपलब्ध है.
6 महीने तक उठा सकते हैं प्लान का लाभ
हालांकि BSNL ने इस प्लान के लिए 6 महीने की सीमा तय की है. 6 महीने तक आप लगातार 777 रुपये का प्लान ले सकते हैं. 6 महीने के बाद आपको इस प्लान को 849 रुपये के प्लान से रिप्लेस करना होगा. वैसे जब आप 849 रुपये का प्लान लेंगे उसमें आपको 100GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा.
एयरटेल ने VIP प्लान लॉन्च किया, अनलिमिटिड डेटा के साथ मिल रही है धमाकेदार सर्विस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























