Infinix Hot 7: कम कीमत, बेहतरीन डिजाइन और डुअल फ्रंट कैमरा सिर्फ 7,999 रुपये
फोन के फ्रंट में वाइड नॉच है और बीच में चिन है. फोन में आपको 6.19 इंच का HD+ रेजॉल्यूशन डिस्प्ले मिलता है. फोन में डुअल कैमरा सेटअप है जो 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ आता है तो वहीं 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी है.

नई दिल्ली: इंफिनिक्स कम कीमत पर भारत में बेहतरीन फोन लॉन्च कर रहा है और उसी में एक फोन है इंफिनिक्स हॉट 7. कंपनी ने इसे 10,000 रूपये के प्राइस सेगमेंट में रखा है. फोन में आपको डुअल रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा सेटअप मिलता है. साथ में यूजर्स को 4000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है. फोन मेटल बॉडी और नॉच के साथ आता है. हॉट 7 पिछले साल लॉन्च हुए हॉट 6 और 6x का अगला वर्जन है. फोन अपने इस सेगमेंट में रियलमी 3i और दूसरी कम कीमत वाले फोन को टक्कर देता है. लेकिन क्या सच में फोन हॉट है?
डिजाइन
फोन के डिजाइन की अगर बात करें तो ये फोन हॉट 7 प्रो की तरह ही है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. फोन के फ्रंट में वाइड नॉच है और बीच में चिन है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का डिजाइन एक प्रीमियल लुक देता है.
फीचर्स
फोन में आपको 6.19 इंच का HD+ रेजॉल्यूशन डिस्प्ले मिलता है. फोन के स्क्रीन पर 2.5D ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है. हालांकि ये आपको एक एवरेज कलर जेता है. हॉट 7 माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ आता है. फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी है.
कैमरे की अगर बात करें तो फोन में डुअल कैमरा सेटअप है जो 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ आता है तो वहीं 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी है. फोन में पीडीएफ, डुअल एलईडी फ्लैश, एआई पोट्रेल, एआई एचडीआर, ब्लू स्काई जैसे फीचर्स हैं.
परफॉर्मेंस
फोन में 2.39GHz का ऑक्टा कोर मीडियाटेक हिलियो P25 SoC प्रोसेसर दिया गया है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. फोन को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. हॉट 7 XOS 5.0 आधारित एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है.
फोन में बाइक मोड, स्मार्ट कैमरा और पहले से इंस्टॉल्ड एप्स हैं. फोन में 4000mAh की बैटरी भी है. तो अगर आप एक फोन खरीदना चाहते हैं जो स्मार्ट कैमरे और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं. फोन की कीमत 7,999 रुपये है.
Source: IOCL























