फोन चोरी या गुम होने पर ना हों परेशान, ऐसो सेव करें अपना WhatsApp अकाउंट
फोन चोरी या गुम हो जाने पर WhatsApp के निजी डेटा को बचा कर रखा जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं.

WhatsApp पर निजी डेटा लोगों का सेव रहता है. वहीं फोन के गुम हो जाने या चोरी हो जाने पर बड़ी परेशानी हो सकती है. ऐसे में आप अपने WhatsApp का डेटा बैकअप की मदद से अपने पास सेव रख सकते हैं. अगर आपका फोन चोरी हो जाता है या खो जाता है तो आपको अपनी सिम को सबसे पहले ब्लॉक करना चाहिए.
इसके लिए आप अपने नेटवर्क प्रोवाइडर के अनुसार कस्टमर केयर पर फोन कर सकते हैं. इसके बाद नई सिम के साथ दोबारा WhatsApp लॉगइन करें. बात दें कि अगर आप अपने सेम नंबर से किसी दूसरे मोबाइल में WhatsApp लॉग इन करेंगे तो पुराने फोन से WhatsApp ऑटोमैटिकली लॉग आउट हो जाएगा.
इतना ही नहीं आप ईमेल की मदद से भी अपने WhatsApp अकाउंट को लॉग आउट कर सकते हैं. इसके लिए आपको कंट्री कोड (+91) के साथ अपना मोबाइल नंबर लिखना है. इसके बाद Lost/Stolen: Please deacticate my account'लिखना है. इसके बाद ये मैसेज WhatsApp की ऑफिशियल मेल आईडी पर सेंड कर दें. थोड़ी ही देर में WhatsApp अकाउंट डिएक्टिवेट हो जाएगा और सारी निजी जानकारी WhatsApp अकाउंट से डिलिट हो जाएगी.
टू-स्टेप वेरिफिकेशन
सिक्योरिटी के परपज से ये WhatsApp का एक बढ़िया फीचर है. इस फीचर को एक्टिव करने के लिए अपने WhatsApp की सेटिंग्स में जाएं. यहां पर अकाउंट ऑप्शन में जाएं. इसके बाद आपको एक 6 नंबर का पासकोड बनाना पड़ेगा. इसके बाद जब भी आप अपना फोन रिसेट करेंगे तो दोबारा लॉगइन को लिए आपको 6 नंबर्स का पासकोड डालना पड़ेगा. फोन चोरी या गुम हो जाने पर ये फीचर मददगार साबित हो सकता है. बता दें कि WhatsApp के पूरी दुनिया में 2 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं. ये दुनिया का सबसे पॉप्युलर मेसेजिंग एप है.
ये भी पढ़ें
भारत का पहला 5G स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, मिलेगा सबसे पावरफुल प्रोसेसर
टॉप हेडलाइंस

