Google क्रोम पर हिंदी और दूसरे भाषाओं में करना चाहते हैं सर्च, ये है तरीका
इन स्टेप्स की मदद से आप किसी भी भाषा को चुन कर उसे अपना डिफॉल्ट भाषा बना सकते हैं.

नई दिल्ली: गूगल हमेशा अपने अंदाज में ही सर्च करता है तो वहीं डिस्प्ले रिजल्ट के मामले में भी ये अलग अलग भाषाओं में रिजल्ट दिखाता है. हालांकि टेक जाएंट यूजर्स को ये भी ऑप्शन देता है जिससे आप अपनी मन पसंदीदा भाषा में सर्च कर सकते हैं. तो ऐसे करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को अपनाएं.
क्या स्टेप्स करें फॉलो
1. सबसे पहले गूगल क्रोम को अपने पीसी या मैक पर चलाएं. विंडोज यूजर्स गूगल क्रोम को शॉर्टकट या मेनू में जाकर सर्च कर ओपन कर सकते हैं. वहीं मैक यूजर्स ब्राउजर को डॉक या लॉन्चर से एक्सेस कर सकते हैं.
2. इसके बाद यूजर्स को टॉप राइट कॉर्नर में मेनू खोलना होगा और तीन हॉरिजेंटल लाइन पर क्लिक करना होगा.
3. इसके डॉप डाउन मेनू से सेटिंग्स को सेलेक्ट करें.
4. सेटिंग्स मेनू के अंदर जाकर स्क्रॉल डाउन करें और अडवांस ऑप्शन पर क्लिक करें.
5. एडवांस ऑप्शन में जाकर पासवर्ड, ऑटो फिल, भाषा का ऑप्शन आपको मिल सकता है.
6. इसके बाद भाशा ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर नीचे दिए गए एरो पर क्लिक करें.
7. इसके बाद आपके पास भाषा को जोड़ने का ऑप्शन आएगा जहां से आप भाषा को चुन सकते हैं.
8. इसके बाद भाषाओं की लिस्ट स्क्रोल करें और फिर सर्च करें या फिर टाइप भी कर सकते हैं.
9. भाषा ऑप्शन को चुन कर एड बटन पर क्लिक करें.
10. नया भाषा आपके डिफॉल्ट भाषा लिस्ट में दिखना शुरू हो जाएगा.
11. वहीं अगर आपने कई सारे भाषाओं को चुन रखा है तो यूजर्स को नए भाषा को डिफॉल्ट के रुप में चुनना होगा.
12. डिफॉल्ट भाषा सेट करने के लिए तीन हॉरिजॉन्टल डॉट पर क्लिक करना होगा और राइट साइड में से किसी एक भाषा को चुनना होगा. इसके बाद डिस्प्ले गूगल क्रोम भाषा वाला ऑप्शन क्लिक करना होगा.
13. इसके बाद ब्राउजर को रिस्टार्ट कर सेव चेंजेस कर सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















