जियो और वोडाफोन को टक्कर देने के लिए एयरटेल लाया 998 और 597 रुपये का लंबी वैधता वाला प्लान
प्लान में यूजर्स को कुल डेटा 12 जीबी मिलता है वो भी 336 दिनों के लिए. नए प्लान के साथ यूजर्स 300 नेशनल एसएमएस को हर 28 दिन में रिन्यू करवा सकते हैं. बता दें कि ये रिचार्ज कुल 336 दिनों के लिए वैध है.

नई दिल्ली: वोडाफोन और रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने दो नए प्लान लॉन्च किए हैं. इस प्लान को 1699 रुपये के सालाना प्लान के बाद लॉन्च किया गया है. नए प्लान की कीमत 998 और 597 रुपये है. जहां इनकी वैघता 336 और 168 दिनों की है.
998 रुपये का प्लान
इस प्लान के अंदर यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल एसटीडी और रोमिंग की सुविधा मिलती है. प्लान में यूजर्स को कुल डेटा 12 जीबी मिलता है वो भी 336 दिनों के लिए. नए प्लान के साथ यूजर्स 300 नेशनल एसएमएस को हर 28 दिन में रिन्यू करवा सकते हैं. बता दें कि ये रिचार्ज कुल 336 दिनों के लिए वैध है.
597 रुपये का प्लान
इस प्लान में यूजर्स को कुल 168 दिनों की वैधता मिलती है. जिसमें अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा है. यहां सिर्फ 6 जीबी डेटा और 300 एसएमएस मिलता है जिसे आप हर 28 दिन में रिन्यू करवा सकते हैं.
1699 रुपये का प्लान
इस प्लान में 365 दिनों के लिए यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डेटा मिलता है. वहीं प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा के साथ रोजाना 100 एसएमएस की भी सुविधा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















