अमेजन ने 36 घंटे में बेचे 750 करोड़ रुपये के Smartphone, फ्लिपकार्ट की बिक्री दोगुनी बढ़ी
सेल के इस सीजन में अमेजन और फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन की बिक्री काफी तेजी से चल रही है. रिटेल कंपनी अमेजन का दावा है कि उसने 36 घंटे के अंदर 750 करोड़ रुपए के स्मार्टफोन बेचे हैं. वहीं, फ्लिपकार्ट ने भी दावा किया है कि उसकी बिक्री दोगुनी बढ़ी है.

नई दिल्ली: ऑनलाइन रिटेल कंपनियां अमेजन और फ्लिपकार्ट जारी त्योहारी बिक्री में स्मार्टफोन की जबरदस्त बिक्री कर रही हैं. अमेजन का दावा है कि उसने शनिवार को बिक्री शुरू होने के महज 36 घंटे के भीतर 750 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन बेच डाले हैं.
इसी तरह फ्लिपकार्ट का कहना है कि इस साल बिक्री के पहले दिन पिछले साल की तुलना में दो गुना स्मार्टफोन बिके हैं. हालांकि दोनों कंपनियों ने कुल बिक्री की जानकारी नहीं दी. त्योहारी बिक्री चार अक्टूबर तक चलेगी.
ऐसे कयास लगाये जा रहे थे मांग में नरमी चल रही है. हालांकि, दोनों कंपनियां शानदार बिक्री को लेकर सकारात्मक हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस त्योहारी बिक्री में ई-वाणिज्य कंपनियां पांच अरब डॉलर तक की बिक्री कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें-
योगी सरकार पर भड़कीं प्रियंका, कहा- पूरा प्रशासन चिन्मयानंद को गले लगा रहा है, बचा रहा है
जम्मू कश्मीर को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, गृह मंत्री अमित शाह तीन अक्टूबर को करेंगे रवाना
यूपी उपचुनाव: बीजेपी ने जारी की 10 उम्मीदवारों की लिस्ट, लखनऊ कैंट से सुरेश तिवारी को मिला टिकट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















