एक्सप्लोरर
399 रुपये के पोस्टपेड प्लान में AIRTEL दे रहा है 20 जीबी अतिरिक्त डेटा, Jio और Vodafone से सीधे टक्कर
199 रुपये के पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को 25 जीबी डेटा डेटा दिया जाएगा जो जियो की तरफ से है.

नई दिल्ली: एयरटेल ने अपने 399 रुपये के पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को 20 जीबी अतिरिक्त डेटा देना शुरू कर दिया है. एयरटेल के इस प्लान और डेटा का मकसद वोडा के 40 जीबी और रिलायंस जियो के डेटा को टक्कर देना है. एयरटेल और वोडाफोन अपने इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा दे रहे हैं. वोडाफोन की अगर बात करें तो वोडाफोन अपने इस प्लान में एक साल का एमेजन का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दे रहा है. तो वहीं एयरटेल विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दे रहा है. एयरटेल के 399 रुपये के प्लान के अलावा रिलायंस जियो अपने 199 रुपये के पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को 25 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा दे रहा है. 399 रुपये के पोस्टपेड प्लान में एयरटेल 20 जीबी अतिरिक्त डेटा एक साल के लिए दे रहा है. ये सुविधा मौजूदा हर महीने 20 जीबी 3जी/ 4जी डेटा के साथ आती है जहां यूजर्स को 200 जीबी तक की रोलओवर की सुविधा मिलती है. वहीं इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100sms की भी सुविधा दी जा रही है. सब्सक्राइबर्स इस प्लान का फायदा एयरटेल वेबसाइट और माय एयरटेल एप की मदद से उठा सकते हैं. वहीं अतिरिक्त डेटा की सुवधा एयरटेल के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है. बता दें कि पहले से ही मौजूद सब्सक्राइबर्स को ये सुविधा दी जाएगी जिसमें जहां हर महीने उनके अकाउंट में 20 जीबी अतिरिक्त डेटा को और जोड़ दिया जाएगा. इससे यूजर्स को एक साल में 240 जीबी डेटा का फायदा मिलेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL























