बड़े काम की है WhatsApp की ये ट्रिक, मैसेज पढ़ने के बाद भी भेजने वाले के पास नहीं जाएगा ब्लू टिक
व्हाट्सऐप की एक ऐसी ट्रिक है जिसमें आप अपने दोस्त या फिर रिश्तेदार का मैसेज सीन भी कर लेंगे यानी पढ़ भी लेंगे और उनके पास ब्लू टिक भी नहीं जाएगा. आइए जानते हैं ये काम की ट्रिक.

पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंज ऐप WhatsApp में कई ऐसे फीचर्स और ट्रिक्स होती हैं जिनके बारे में हम अक्सर नहीं जानते हैं. आज हम एक ऐसी ही ट्रिक के बारे में बात करने जा रहे हैं. व्हाट्सऐप में जब से ब्लू टिक नोटिफिकेशन आया है, तब से चीजों में काफी बदलाव आया है. दूसरों ने आपका मैसेज पढ़ा या नहीं पढ़ा यह जानने के लिए आपको ब्लू टिक ऑन रखनी होती है, लेकिन ऐसा करने पर आप दूसरों के WhatsApp मैसेज को सीक्रेट तरीके से नहीं पढ़ सकते हैं.
अगर आप किसी मैसेज को पढ़ लेते हैं तो वह डबल ब्लू टिक बनकर स्क्रीन पर दिखेगा, जो बताएगा कि आपका मैसेज पढ़ लिया गया हैं, लेकिन अगर आप चाहते हैं किसी को पता न चले कि आप ने मैसेज पढ़ा या नहीं तो इसके भी कुछ टिप्स है. यहां हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं.
WhatsApp पर इस ट्रिक को करें फॉलो
WhatsApp पर मैसेज आए तो सबसे पहले फोन को फ्लाइट मोड पर रख दें.
इसके बाद WhatsApp मैसेज को ओपन करके मैसेज को पढ़ लें.
अब फ्लाइट मोड को डिसेबल कर दें.
इतना करने के बाद WhatsApp को फोन के मल्टिटास्किंग से भी हटा दें.
ऐसा करने से आप मैसेज भी पढ़ लेंगे और सेंडर को पता भी नहीं चलेगा.
ये भी पढ़ें
WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं? तो अपनाएं ये सिक्योरिटी फीचर्स WhatsApp का नया फीचरः डेस्कटॉप पीसी में भी दी वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधाटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























