Apple WWDC 2023: सबसे पतला लैपटॉप, iOS 17, वर्चुअल रियलिटी वाला VisionPro... ये हैं एप्पल की ताजी पेशकश
Apple WWDC 2023 Live Updates: एप्पल के सालाना इवेंट का इंतजार हर किसी को रहता है. इस इवेंट पर न सिर्फ एप्पल के प्रशंसकों की निगाहें टिकी रहती हैं, बल्कि पूरी इंडस्ट्री भी करीबी नजरें बनाकर रहती हैं...

Background
Apple WWDC 2023 Live Updates: एप्पल के सालाना इवेंट का इंतजार खत्म हो गया है. आज 5 जून से शुरू यह इवेंट 9 जून तक चलने वाला है. इसे वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस यानी डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी (WWDC 2023) के नाम से जाना जाता है. यह एक ऑनलाइन इवेंट में बदल चुका है. इस साल का Apple WWDC बेहद खास है, क्योंकि इसमें कई जबरदस्त नए प्रोडक्ट लॉन्च होने वाले हैं. एप्पल हर बार अपने सालाना इवेंट में नए प्रोडक्ट लॉन्च कर प्रशंसकों और पूरी इंडस्ट्री को हैरान करते आई है. इसके साथ ही हर बार सालाना इवेंट में कुछ फीचर्स की विदाई भी कर दी जाती है. कंपनी इस मौके का इस्तेमाल ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर नए ऐप और नए हार्डवेयर यानी डिवाइस लॉन्च करने में करती है. इस बार के इवेंट में लोगों को लंबे समय से इंतजार करा रहे मैकबुक एअर 15 (Macbook Air 15) की झलक दिख सकती है. साथ ही एप्पल के आईपैडओएस (iPadOS), मैकओएस (macOS), आईओएस (iOS), वॉचओएस (watchOS), और टीवीओएस (tvOS) जैसे विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम के नए संस्करण पर से पर्दा भी हट सकता है.
यह इवेंट अभी से थोड़ी देर बाद भारतीय समयानुसार रात के साढ़े 10 बजे शुरू होने वाला है. एप्पल के इस सबसे बड़े इवेंट में क्या कुछ होने वाला है, उसकी फटाफट जानकारी पाने के लिए बने रहें हमारे साथ. हम यहां आपको देंगे इस इवेंट के सारे अपडेट...
Apple WWDC 2023 Live: VisionPro पर Disney+
Apple WWDC 2023 Live: VisionPro ने मचाई धूम
This is crazy! #WWDC23 pic.twitter.com/3DUV3JD7O1
— Apple Hub (@theapplehub) June 5, 2023
Source: IOCL





















