Apple Event 2024 Highlights: iPhone 16 सीरीज समेत कुल 9 प्रोडक्ट्स हुए लॉन्च, जानें सबकी कीमत और फीचर्स
Apple Event 2024 Live: एप्पल आज एक शानदार इवेंट आयोजित किया, जिसमें iPhone 16, Apple Watch Series 10, और Apple Watch Ultra 3 जैसे प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे. आइए हम आपको इसकी लाइव अपडेट्स बताते हैं.

Background
iPhone 16 Series Launch Event Live Updates: फोन लवर्स और खासतौर पर आईफोन लवर्स के लिए आज का दिन बेहद खास रहा क्योंकि आज दुनिया की सबसे दिग्गज टेक कंपनियों में से एक एप्पल अपना एक शानदार इवेंट आयोजित किया. इस इवेंट का नाम Apple Glowtime Event 2024 था.
इस इवेंट का आयोजन क्यूपर्टिनो में किया जा रहा था, लेकिन हम आपको अपने इस लाइव ब्लॉग में एप्पल के इस स्पेशल इवेंट की पूरी अपडेट्स देंगे. एप्पल ने इस इवेंट में एप्पल इंटेलीजेंस के साथ-साथ कुल 9 प्रॉडक्ट्स को लॉन्च किया है.
क्या-क्या हुआ लॉन्च
इनमें Apple Watch 10, Apple Watch Ultra, Apple AirPods 4, Apple AirPods Pro, Apple AirPods Max, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के नाम शामिल हैं. आइए हम आपको एक-एक कर सभी प्रॉडक्ट्स की डिटेल्स बताते हैं.
iPhone मॉडल्स की कीमत
iPhone 16 की शुरुआती कीमत - 799 यूएस डॉलर
iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत - 899 यूएस डॉलर
iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत - 999 यूएस डॉलर
iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत - 1199 यूएस डॉलर
एप्पल इंटेलीजेंस के जरिए हुई नए युग की शुरुआत
एप्पल ने अपने इस दोनों प्रो मॉडल्स में A18 Pro चिपसेट दिया है, जो परफॉर्मेंस के मामले में A18 चिप को भी पीछे छोड़ देगा. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन इंडस्ट्री में अभी तक का सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर है. यह 16-कोर न्यूरल इंजन के साथ आता है, जो जनरेटिव AI वर्कलोड को पावर देने का काम करता है. इसमें मेमोरी बैंडविड्थ को भी बढ़ाया गया है. यह अपने पिछले प्रोसेसर की तुलना में ट्रिपल-ए गेम को और भी आगे ले जाता है. कंपनी के मुताबिक, इसमें मौजूद नया सीपीयू ए17 की तुलना में 15% तक ज्यादा फास्ट है.
एप्पल इंटेलीजेंस iOS अपग्रेड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा, जिसके जरिए किसी टेक्स्ट को ड्राफ्ट, पब्लिश आदि करने में मदद मिलेगी. यूज़र्स टेक्स्ट-बेस्ड प्रॉम्प्ट्स के जरिए नए इमोजी भी बना पाएंगे. इमेज प्लेग्राउंड यूज़र्स को पूरी तरह से नई इमेज क्रिएट करने में मदद करेगा.
Tim Cook ने खत्म किया इवेंट
अंत में, एप्पल के सीईओ ने टिम कुक ने एप्पल के इस ग्रैंड इवेंट्स की हाइलाइट्स बताई और इस इवेंट का साइन-ऑफ किया है. उन्होंने बताया कि इस इवेंट में एप्पल ने Apple Watch 10, Apple Watch Ultra, Apple AirPods 4, Apple AirPods Pro, Apple AirPods Max, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया. इसके अलावा एप्पल ने एप्पल इंटेलीजेंस (Apple Intelligence) संचालित फीचर्स और विज़ुअल इंटेलिजेंस एबिलिटीज़ को भी पेश किया है.
इसी के साथ एप्पल का यह इट्स ग्लोटाइम इवेंट समाप्त हो गया.
iPhone के चारों मॉडल्स की कीमत
iPhone 16 की शुरुआती कीमत - 799 यूएस डॉलर
iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत - 899 यूएस डॉलर
iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत - 999 यूएस डॉलर
iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत - 1199 यूएस डॉलर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















