Free-For-All: 'फ्री-फॉर-ऑल' मामले पर घिरे एलन मस्क, विज्ञापन देने वाली कंपनियों ने दी नसीहत
Elon Musk News: आईपीजी, जो कोका-कोला और अमेरिकन एक्सप्रेस जैसी बड़ी कंपनियां चलाती है, ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे अपने ट्विटर विज्ञापनों को अगले सप्ताह तक के लिए रोक दें.

Twitter News: ट्विटर को टेकओवर करने से पहले ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने विज्ञापन देने वाली कंपनियों से वादा किया था कि वह ट्विटर को "फ्री-फॉर-ऑल हेलस्केप" में बदलने से रोकेंगे. अब ये वादा मस्क के गले का कांटा बनता जा रहा है. इस हफ्ते, विज्ञापन देने वाली कंपनियों ने इस बारे में ब्यौरा मांगना शुरू कर दिया है कि वह प्रतिबद्धता को बनाए रखने की क्या योजना बना रहे हैं.
एक प्रमुख विज्ञापन एजेंसी के एक मीडिया पार्टनर, जिसने ट्विटर के डर के कारण अपना नाम उजागर करने से इनकार कर दिया, ने कहा कि एजेंसी इस वीक मस्क से मुलाकात करेगी और पूछेगी कि टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत सूचना पर रोक लगाने की क्या योजना बना रहे हैं. एजेंसी ये भी जानना चाहती है कि मस्क अपने किए गए वादे पर कैसे खरा उतरेंगे. एजेंसी के अनुसार एजेंसी के टॉप ग्राहकों के इस मीटिंग में शामिल होने की उम्मीद है.
ट्विटर पर 5 बिलियन डॉलर से अधिक के विज्ञापन देती हैं कंपनियां
साल 2019 में ट्विटर पर विज्ञापनों के प्रति अपनी नाराजगी भरे ट्वीट करने के बाद, मस्क पर अब उन विज्ञापन एजेंसियों को अलग-थलग होने से बचाने का दबाव है, जो ट्विटर के 90% से अधिक रेवेन्यू में योगदान करती हैं. वहीं दूसरी ओर एलन मस्क न्यूयॉर्क में ट्विटर सीईओ के रूप में अपना पहला हफ्ता बिता रहे हैं. साथ ही, मस्क अपने पूंजीपति दोस्तों के साथ बैठकों में शामिल होकर उन कंपनियों को विश्वास में लेने की कोशिश कर रहे हैं, जोकि ट्विटर पर सालाना $ 5 बिलियन से अधिक के विज्ञापन देती हैं.
वहीं रॉयटर्स से बात करने वाले एक अन्य मीडिया कंपनी ने कहा कि उनकी एजेंसी मस्क के साथ तब तक नहीं मिलेगी जब तक कि वह ट्विटर के लिए एक दिशा स्पष्ट नहीं करते या ट्विटर विज्ञापन एजेंसियों के मामले में क्या फैसले लेंगे इसकी घोषणा नहीं करते हैं. एक विज्ञापन होल्डिंग कंपनी आईपीजी, जो कोका-कोला और अमेरिकन एक्सप्रेस समेत बड़ी कंपनियां चलाती है, ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे अपने ट्विटर विज्ञापनों को अगले सप्ताह के लिए रोक दें.
यह भी पढ़ें-
Meta News: 4 साल के बाद मेटा इंडिया हेड अजीत मोहन ने छोड़ी कंपनी, अब स्नैप कंपनी को करेंगे जॉइन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















