By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 16 Oct 2021 08:35 PM (IST)
सनी लियोनी (फोटो - सोशल मीडिया)
Sunny Leone get to style togeather: सनी लियोनी (Sunny Leone) को अगर बॉलीवुड की स्टाइल दीवा कहें तो कुछ गलत ना होगा. क्योंकि उनका अंदाज हर बार सबसे जुदा और सबसे हटके होता है. सनी लियोनी (Sunny Leone) अपने लुक के साथ भी अक्सर चर्चा करती हैं. और इस बार उन्होंने देसी और वेस्टर्न के साथ कमाल का फ्यूजन किया है. दिखाया है ऐसा लुक जिसे देख फैंस के उड़ गए हैं होश. इस तस्वीर में सनी लाल लहंगे के साथ टीशर्ट पहने हुए नजर आ रही हैं और इस लुक के साथ उन्होंने कैरी किए हैं स्पोर्ट्स शूज़. लेकिन तस्वीर में उनका स्वैग देखने लायक है.
When two styles mix!! #IamAnimal and @hitendrakapopar 😍 pic.twitter.com/A0qvofdwgI
— sunnyleone (@SunnyLeone) October 15, 2021
इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए सनी लियोनी ने लिखा – जब दो स्टाइल मिलत हैं. सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो अक्सर अपनी पोस्ट शेयर कर फैंस को अपनी जिंदगी से जुड़े हर लम्हें में शामिल करती हैं. हाल ही में उन्होंने बेटी निशा का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरो में सनी अपने परिवार के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं. सनी अक्सर प्रैंक वीडियो भी शेयर करती हैं कभी शूटिंग सेट पर तो कभी पति डेनियल के साथ सनी के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी के दो नए गाने हाल ही में रिलीज हुए हैं जो काफी पसंद किए जा रहे हैं. उनका बार्बी डॉल और परदेसी सॉन्ग रिलीज हो चुका है, जिसके लाखो में व्यूज मिल चुके हैं. खबरों की माने तो सनी जल्द ही किसी फिल्म में भी नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ेंः
Ranveer Singh ने अपने होने वाले बच्चों का नाम कर लिया फाइनल, कंटेस्टेंट से मांगी परमिशन
'धुरंधर' डायरेक्टर आदित्य धर ने रचा इतिहास, पहली दो फिल्मों के साथ ही बनाया ये धांसू रिकॉर्ड
The Raja Saab Box Office Day 1: 'द राजा साब' की बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग, शाम 6 बजे तक तोड़ चुकी है ये रिकॉर्ड
Jana Nayagan Released Date Live: 'जन नायकन' के मेकर्स को बड़ा झटका, पोंगल पर भी नहीं रिलीज हो पाएगी विजय की आखिरी फिल्म
'द राजा साब' का सीक्वल कंफर्म, टाइटल होगा 'राजा साब 2: सर्कस 1935'
The Raja Saab Live: 14 करोड़ कमा चुकी है 'द राजा साब', प्रभास की फिल्म आज तोड़ेगी कमाई के सारे रिकॉर्ड!
पार्टी से निकाले जाने के बाद लालू यादव से पहली बार मिले तेज प्रताप, क्या हुई बात?
Exclusive: ऐसी नजर आती है भारतीय सेना की नई बटालियन, दुश्मनों पर काल बन टूट पड़ेंगे भैरव कमांडोज, PHOTOS
क्या BCCI ने मुस्ताफिजुर रहमान को IPL में वापसी का दिया ऑफर ? BCB अध्यक्ष ने क्या कहा पढ़िए
यश संग कार में इंटीमेट सीन देने वाली विदेशी एक्ट्रेस कौन हैं? 'टॉक्सिक' के टीजर रिलीज होने के बाद से बटोर रही सुर्खियां