अवैध संबंधों के शक में पति ने भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर ने एक शख्स ने अपने भाई को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्यों कि उसे शक था कि उसके भाई के संबंध उसकी पत्नी के साथ थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मुजफ्फरनगर, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में 25 वर्षीय भाई की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
रतनपुरी थाने के प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि किटास गांव में राजीव की हत्या के मामले में अनुज और उसके रिश्तेदार कल्लू सिंह को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि राजीव की मौत के बाद अनुज ने चार जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

एसएचओ ने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि अनुज और कल्लू सिंह हत्या में संलिप्त थे। अधिकारी ने कहा कि दोनों को शक था कि राजीव और अनुज की पत्नी के बीच अवैध संबंध है और उन्होंने अपराध में संलिप्तता स्वीकार की। हत्या में प्रयुक्त एक पिस्तौल भी बरामद की गई है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















