आजमगढ़: घर के बाहर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, अंधेरे का फायदा उठाकर भागा हत्यारा
आजमगढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। रात के वक्त घर के बाहर सोते हुए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया।

आजमगढ़, एबीपी गंगा। निजामाबाद थाना क्षेत्र के गांव तिलहुआ निवासी विनोद सिंह (26) पुत्र कैलाश सिंह बुधवार की रात घर बाहर चौकी पर सोया था। अचानक देर रात गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन घर के बाहर निकले तो देखा कि विनोद सिंह लहूलुहान हालत में पड़ा था।
वारदात की जानकारी होने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। वहीं, मौके पर अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर भी फरार हो गया। परिजनों ने हमलावर की तलाश करने की कोशिश भी की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को देनी चाही लेकिन पुलिस से रात में संपर्क नहीं हुआ। आनन-फानन में परिजने विनोद को जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने हत्या के मामले में एक नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















