सोनभद्र: जादू-टोना कर युवक की बलि देने का आरोप, भड़के ग्रामीण तो छावनी में तब्लील हुआ गांव
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में जादू टोना कर बलि देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर फैलते ही ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और लोगों ने आरोपी परिवार के घर में तोड़-फोड़ की.

सोनभद्र, एबीपी गंगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायपुर थाना इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के दूबेपुर गांव में एक परिवार पर जादू टोना कर युवक की बलि देने का आरोप लगाया गया है। मामले में ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार वालों के साथ आरोपी के घर में घुसकर तोड़-फोड़ की और वृद्ध दम्पत्ति को घायल कर दिया.
पुलिस के एक सिपाही पर भी ग्रामीणों के गुस्से का कहर टूटा. इस घटना के बाद दूबेपुर गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि झूठा आरोप लगाकर एक बिरादरी के लोगों ने वृद्ध दम्पत्ति के साथ मारपीट की और उनके घर को उजाड़ दिया.
वही, मृतक युवक की मां का कहना था कि गांव में मन्दिर के पास लड़कों द्वारा अंडा बनाकर खाया गया था. जहां उसके लड़के को बर्तन धोने के लिए कहा गया लेकिन वापस नही लौटा. लड़के को रात भर खोजा गया लेकिन कहीं पता नही चला और अगले दिन सुबह उसकी लाश कीचड़ युक्त गड्ढे में मिली.

इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी सदर का कहना था कि दो दिन पूर्व हत्या का मुकदमा लिखा गया था. जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया. हमले में दम्पत्ति सहित एक सिपाही घायल हुआ है जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















