एक्सप्लोरर
हैंडीक्राफ्ट पार्क योजना में यीडा ने किया तीन आवेदकों को भूमि का आवंटन, प्राधिकरण को मिलेगा 72.20 करोड़ रुपये का निवेश
ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे इण्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) ने तीन आवेदकों को जमीन का आवंटन किया है. इसके जरिये यीडा को करोड़ों रुपये का निवेश मिलेगा.

ग्रेटर नोएडा. अनलॉक-4 शुरू होने के साथ ही यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) ने औद्योगिक निवेश और विकास को गति देने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है. शुक्रवार को यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में हुए ऑनलाइन साक्षात्कार में तीन आवेदकों को औद्योगिक भूखंड का आवंटन किया गया. इससे प्राधिकरण को 72.20 करोड़ रुपये का निवेश मिलेगा. इसके अलावा 3,223 लोगों के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे. तीन कंपनियों का साक्षात्कार यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण ने पूर्व में जारी अपैरल पार्क, एमएसएमई पार्क और हैंडीक्राफ्ट पार्क की योजना के तहत मिले आवेदनों पर आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आवंटन समिति ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हैंडीक्राफ्ट पार्क योजना के अंतर्गत 4000 वर्गमीटर से अधिक के भूखंडों के लिए प्राप्त आवेदनों में से तीन कंपनियों के साथ साक्षात्कार किया. तीन हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार साक्षात्कार में सफल आवेदकों वजीर चंद एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को 5000 वर्गमीटर का भूखंड, स्पेशलाइज्ड होम कंसेप्ट प्राइवेट लिमिटेड को 10 हजार वर्गमीटर और मेसर्स नारायण क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड को 5000 वर्गमीटर भूमि का आवंटित किया गया. प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि इन आवंटनों से 72.20 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त होगा. इससे क्षेत्र में लगभग 3223 रोजगार रोजगारों का सृजन होगा. ये भी पढ़ें. पुलिस के हत्थे चढ़े ठक-ठक गिरोह के पांच शातिर बदमाश, कारनामे सुनकर होश उड़ जाएंगे
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
Source: IOCL























