UP Weather Today: यूपी में बारिश खत्म! आज ज़्यादातर इलाकों में शुष्क रहेगा मौसम, जानें- अपडेट
Weather Today in UP: उत्तर प्रदेश में अब बारिश का सिलसिला थमता दिख रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों में तापमान बढ़ने का अनुमान जताया है, ऐसे में गर्मी परेशान कर सकती है.

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश से अब मानसून ने टाटा-बाय-बाय कहना शुरू कर दिया है. प्रदेश में बारिश का सिलसिला अब कम हो गया है और मौसम एकदम साफ हो रहा है. ज्यादा इलाकों में आसमान साफ है और सुबह से ही खिली धूप निकल रही है. हालांकि पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश जरूर देखने को मिल रही है, लेकिन ये बारिश इतनी तेज नहीं है कि उससे तापमान पर कोई खास असर पड़ सके. पश्चिमी यूपी में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन 1 अक्टूबर से यहां के एक या दो स्थानों पर भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में मौसम संभवत शुष्क रहेगा और पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. प्रदेश में मौसम का ये सिलसिला शनिवार तक जारी रहेगा, इसके बाद एक अक्टूबर से तीन अक्टूबर तक पश्चिमी यूपी के भी कुछ इलाकों में हल्की बौछारें देखने को मिलेगी, वहीं पूर्वी यूपी के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है.
धीरे-धीरे बढ़ेगा तापमान
आने वाले कुछ दिनों में पश्चिमी यूपी में हल्के बादल देखे जा सकते हैं, जिसकी वजह से एक या दो स्थानों पर बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान हैं, लेकिन कहीं भी तेज बारिश नहीं होगी. ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. प्रदेश में अगले 4 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती हैं, न्यूनतम तापमान में अगले पांच दिनों कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. ऐसे में गर्मी थोड़ा परेशान जरूर कर सकती है.
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
शुक्रवार को पूर्वी यूपी में जौनपुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है. बाकी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक तापमान आगरा में 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान मेरठ में 22.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















