Video: अब सुधर जाएगा! चलती स्कॉर्पियो पर किए खतरनाक स्टंट, पुलिस ने काटा इतने हजार का चालान, देखें वीडियो
Viral Video: उत्तर प्रदेश के हापुड़ के एनएच-9 हाईवे पर युवक ने चलती स्कॉर्पियो का स्टेरिंग छोड़ बोनट और छत पर चढ़कर खतरनाक स्टंट किया. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने 28,500 रुपये का चालान काटा.

UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक खतरनाक मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने चलती स्कॉर्पियो पर ऐसा स्टंट किया जिससे न केवल उसकी जान खतरे में पड़ी बल्कि राहगीरों की सुरक्षा भी दांव पर लग गई. यह वीडियो बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच-9 हाईवे का बताया जा रहा है.
स्टंट का वीडियो वायरल
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि युवक ने स्कॉर्पियो गाड़ी को स्टार्ट किया और अचानक स्टीयरिंग छोड़ दिया. इसके बाद उसने बोनट पर चढ़कर खड़े होने का स्टंट किया और फिर गाड़ी की छत पर पहुंच गया. इस दौरान गाड़ी हाईवे पर तेज रफ्तार से चलती रही. वहां से गुजरने वाले लोग हैरान रह गए. गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, वरना स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी.
View this post on Instagram
स्टंट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और पुलिस के पास पहुंच गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक की पहचान शुरू की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे लापरवाह स्टंट से सड़क पर लोगों की जान को गंभीर खतरा हो सकता है.
पुलिस ने लगाया 28,500 रुपये का चालान
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उस स्कॉर्पियो वाहन पर 28,500 रुपये का चालान लगाया है. साथ ही, युवक की तलाश भी शुरू कर दी गई है ताकि उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा सके.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के चक्कर में युवक इस तरह के खतरनाक स्टंट करते हैं. लेकिन ये स्टंट न केवल उनके लिए बल्कि बाकी लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















