मुजफ्फरनगर में 18 वर्षीय किशोर की पीट-पीटकर हत्या, गांव के दबंगों पर आरोप
मुजफ्फरनगर के गोधाना गांव में एक 18 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप गांव के दबंगों पर लगा है।

मुजफ्फरनगर, भाषा। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 18 वर्षीय एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। किशोर की हत्या का आरोप एक स्थानीय बाहुबली और उसके एक साथी पर लगा है। क्षेत्राधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि पुरकाजी थानाक्षेत्र के गोधाना गांव में पुरानी रंजिश के चलते भरत गुज्जर और अभिषेक ने बुधवार शाम चेतन शर्मा की कथित तौर पर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। दोनों फरार हैं। पुलिस ने बताया कि हत्या के उचित कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। अधिकारियों ने गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी है और अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















