Ganga Aarti: वाराणसी में इस दिन से फिर शुरू होगी आरती, की गई ये अपील, भीड़ बढ़ने के बाद हुई थी बंद
UP News: उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती एक बार फिर से 16 फरवरी से शुरू होने वाली है. महाकुंभ की भीड़ की वजह से गंगा आरती को स्थगित किया गया था.

Varanasi Ganga Arti: प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह की वजह से वाराणसी (Varanasi) में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो रही है. इसी दौरान काशी के गंगा घाट पर क्षमता से ज्यादा भीड़ आने पर गंगा आरती (Ganga Arti) आयोजकों की तरफ से सांकेतिक रूप से आरती कराने का निर्णय लिया गया था. अब वाराणसी गंगा आरती को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. एक बार पुनः 16 फरवरी से काशी के गंगा घाट पर भव्य स्वरूप में गंगा आरती आयोजित की जाएगी. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती को देखने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी पहुंचेंगे.
गंगा सेवा निधि की तरफ से एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, बढ़ते भीड़ को देखते हुए 11 फरवरी से वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध दशास्वमेध घाट की गंगा आरती को सांकेतिक रूप से संपन्न कराने का निर्णय लिया गया था, जिसमें परंपरा के तहत 7 अर्चकों के बजाय सीमित संख्या में लोगों की मौजूदगी के साथ आरती को संपन्न कराया जा रहा था. अब एक बार पुनः 16 फरवरी से गंगा घाट पर भव्य स्वरूप में आरती को संपन्न कराया जाएगा. जो लोग भी आरती के दौरान गंगा घाट पर उपस्थित रहेंगे उन्हें संयम के साथ ही आरती दर्शन करने को लेकर अपील की गई है.
फिर बढ़ेगी गंगा घाट पर भीड़
वाराणसी स्थित काशी के गंगा घाट रोजना आयोजित होने वाली गंगा आरती में देश-विदेश हजारों लोग पहुंचते हैं. महाकुंभ के पलट प्रवाह के दौरान वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा गंगा घाट की आरती में सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई. इस दौरान सांकेतिक रूप से हो रही गंगा आरती के दौरान गंगा घाट के अलावा लोग काशी के अलग-अलग धार्मिक स्थल पर पहुंच रहे थे. लेकिन एक बार पुनः 16 फरवरी से भव्य स्वरुप में गंगा आरती शुरू होने के बाद भारी संख्या में लोगों के गंगा घाट पर पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. गंगा आरती शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव के आवास और सपा कार्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी, कई थानों की पुलिस तैनात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















