एक्सप्लोरर
Varanasi Weather: गर्मी दिखाने लगी तेवर, पारा 36 डिग्री पार, दोपहर में घाटों पर पसरा सन्नाटा
Varanasi Weather Today: वाराणसी में सुबह से ही कड़ाके धूप का असर साफ देखने को मिल रहा है. मार्च के अंतिम सप्ताह में ही लोगों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है और लोग इससे बचने का उपाय भी अपनाने लगे हैं.

गर्मी की वजह से घाटों पर भी लोगों की कम चहलकदमी देखी जा रही है
Source : NISHANT CHATURVED
Varanasi Weather Today News: वाराणसी में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में ही चिलचिलाती धूप और बढ़ते पारा ने लोगों को प्रचंड गर्मी का एहसास करा दिया है. होली त्योहार के बाद से ही जनपद में बढ़ते गर्मी का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है. दोपहर 12:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक सड़कों पर आवागमन कम होने के साथ-साथ घाटों पर भी लोगों की कम चहलकदमी देखी जा रही है. वहीं बीते 26 मार्च से ही जनपद के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.
बीते दो दिनों से वाराणसी जनपद में सुबह से ही कड़ाके की धूप का असर देखा जा रहा है. मार्च के अंतिम सप्ताह में ही लोगों को प्रचंड गर्मी से जूझना पड़ रहा है. आईएमडी रिपोर्ट की माने तो आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जा रहा है. इसके अलावा वाराणसी और आसपास के जनपद का अधिकतम तापमान 31 मार्च तक 40 डिग्री पहुंचने का भी अनुमान लगाया गया है.
मार्च में ही गर्मी दिखाने लगी तेवर
ऐसा माना जा रहा है कि मार्च के महीने से ही लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि वाराणसी में गर्मी का असर भी बाहर देखा जा रहा है, जहां दोपहर के समय में घाट पर सामान्य की तुलना में कम चहलकदमी देखी जा रही है. इसके अलावा बनारस के सड़कों पर भी दोपहर के समय खासतौर पर भीड़भाड़ कम नजर आ रहा है.
गर्मी से बचने के उपाय अपना रहे लोग
पूर्वांचल में होली से पहले हुई बूंदाबारी और तेज हवाओं के चलते लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली थी. आसमान में घने बादल के चलते धूप का प्रभाव भी बेहद कम था, लेकिन एक बार फिर से 26 मार्च से गर्मी का असर देखा जा रहा है. अभी से ही लोग गर्मी से बचने के सभी उपाय अपना रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मार्च महीने के अंतिम दिन तक तापमान 40 डिग्री पहुंचने का अनुमान है.
निश्चित तौर पर यह लोगों के लिए हैरान करने वाली खबर है, जब मार्च के महीने में ही तापमान में इस कदर बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में आने वाले समय में देखना होगा कि अप्रैल और मई महीने में वाराणसी और आसपास के जनपद की गर्मी के दिनों में क्या स्थिति रहती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL























