वाराणसी में मार्च में ही मई-जून जैसी चिलचिलाती धूप, 31 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंचा तापमान
Varanasi Weather Forecast: वाराणसी में बीते कुछ दिनों मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला. कई जगह पर मार्च माह में मई जून की चिलचिलाती धूप का एहसास हो रहा है. अगले कुछ दिनों कैसा रहेगा मौसम, जानें?

Varanasi Weather News: फाल्गुन माह के पतझड़ वाले सीजन में मौसम गुलाबी हो जाता है. इस दौरान सामान्य तापमान की वजह से लोगों को यह सुहाना मौसम खूब भाता है. हालांकि इस बार मार्च महीने के पहले सप्ताह में ही वाराणसी सहित पूर्वांचल में तापमान के तेवर ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आने वाले मई और जून में जनपद की क्या तस्वीर होगी.
उत्तर भारत में फरवरी के आखिरी सप्ताह और मार्च के शुरूआती हफ्तों को बसंत का मौसम माना जाता है. इस दौरान वाराणसी में औसत तापमान 17 डिग्री से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रहता है. हालांकि इस बार मार्च महीने के पहले सप्ताह में ही वाराणसी का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है.
सप्ताह भर रहेगा पारा 31 पार
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वाराणसी सहित पूर्वांचल में मार्च महीने में ही गर्मी और चिलचिलाती धूप का एहसास लोगों को आने वाले समय को लेकर आगाह कर रहा है. रविवार (2 मार्च) के दिन वाराणसी का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इस पूरे सप्ताह में चिलचिलाती धूप के साथ-साथ अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के ऊपर ही रहने का अनुमान है. माना जा रहा है कि फाल्गुन माह के इस सीजन में तापमान 30 डिग्री के नीचे रहता है, लेकिन निश्चित ही इस दौरान बढ़ते तापमान ने लोगों को आने वाले समय में प्रचंड गर्मी पड़ने का एक संकेत है.
'मई जून में क्या होगी पूर्वांचल की स्थिति"
जनपद में लोगों का मानना है कि मार्च के प्रथम सप्ताह में ही अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच रहा है, ऐसे में आने वाले मई और जून महीने में जनपद की स्थिति क्या होगी यह हैरान करने वाला है. सड़कों पर चलते लोग भी अब ऊनी कपड़ों से पूरी तरह दूरी बनाकर सूती कपड़े ही पहन कर गुजरते नजर आ रहे हैं. फिलहाल देखना होगा कि मार्च महीने में वाराणसी सहित पूर्वांचल के मौसम की क्या स्थिति रहती है, इस पर सभी की नजरे टिकी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: मौसम की मार से आलू किसानों को भारी नुकसान, 10 पैकेट तक कम हुई पैदावार, लागत निकलना भी मुश्किल
Source: IOCL






















