प्राचीन संकट मोचन मंदिर में 16 अप्रैल को होगा संगीत समारोह का आगाज, 45 नामचीन कलाकार देंगे प्रस्तुति
UP News: धर्म नगरी काशी के प्राचीन संकट मोचन मंदिर में 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक संगीत समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस भव्य संगीत आयोजन में देश दुनिया के 45 नामचीन संगीतकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

Varanasi News: वाराणसी के विश्व प्राचीन धार्मिक स्थल संकट मोचन मंदिर में 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक संगीत समारोह का आयोजन किया जाएगा. यह प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है. इस दौरान देश के नामचीन कलाकार हनुमान जी के दरबार में अपनी प्रस्तुति देते हैं. इस बार भी देश दुनिया के 45 संगीत के जाने-माने दिग्गज पवन पुत्र बजरंगबली के दरबार में पारंपरिक और शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत करेंगे.
प्राचीन संकट मोचन मंदिर के महंत डॉ. विश्वम्भरनाथ मिश्रा की तरफ से एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक 6 दिवसीय संगीत समारोह का आयोजन संकट मोचन मंदिर में किया जाएगा. 100 वर्ष से अधिक समय से यह आयोजन प्रत्येक वर्ष विधि विधान पूजन और परंपरागत तरीके से किया जाता रहा है.
संगीत समारोह में देश दुनिया के 45 नामचीन कलाकार प्रस्तुति देंगे
रात्रि अवधि से लेकर ब्रह्म मुहूर्त तक संकट मोचन मंदिर शास्त्रीय संगीत से गूंज उठता है. इस बार भी देश दुनिया के 45 नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इन कलाकारों में बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया से लेकर गायक पंडित साजन मिश्रा, अनूप जलोटा शामिल है .
वाराणसी के प्राचीन संकट मोचन मंदिर का यह संगीत समारोह पूरे विश्व में मशहूर है. बजरंगबली के दरबार में इस बार मुस्लिम कलाकार भी हाजरी लगाएंगे और अपनी प्रतिभा को पवन पुत्र के समक्ष रखेंगे. अब इस आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं. हजारों की संख्या में लोग इस संगीत समारोह में शामिल होने के लिए आते हैं.
भव्यता के साथ शुरू होगा संगीत समारोह
वाराणसी के प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी संगीत समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा. जिसमें देशभर की नामचीन हस्तियां शामिल होंगी. इस संगीत समारोह में हनुमान जी और तमाम देवी-देवताओं के मधुर संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी. संगीत समारोह में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में अनुप जलोटा से दिग्गज कलाकारों के नाम भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- कासगंज रेप कांड में बीजेपी नेता आरोपित! पुलिस ने अखिलेश सिंह गब्बर को किया गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















