Varanasi Nikay Chunav: वाराणसी में महापौर के लिए मची होड़, बीजेपी के 30 दावेदार, सपा के 18 प्रत्याशियों ने ठोका दावा
वाराणसी में नगर निगम चुनाव से पहले बीजेपी और सपा के नेताओं ने दावेदारी ठोकी है. जिनमें से बीजेपी की तरफ से 30 उम्मीदवारों ने दावेदारी की है. वहीं सपा से 18 दावेदार हैं.

UP News: नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी के बीच मेयर पद को लेकर दावेदारी तेज हो गई है. इस बीच वाराणसी नगर निगम चुनाव में बीजेपी में 30 दावेदार हैं और सपा में 18 दावेदार हैं. दरअसल, वाराणसी मेयर की सीट 1995 से बीजेपी के पास है. वाराणसी में यह कहा जाता है कि वाराणसी में मेयर पद के लिए बीजेपी का प्रत्याशी जीत के लिए काफी है. शायद यही वजह है कि दावेदारों की संख्या ज्यादा है.
बीजेपी के तरफ से 30 लोगों ने किया दावेदारी
इन नामों में अशोक चौरसिया, सुधीर सिंह और इसके साथ ही क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव का नाम है. इतना ही नहीं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विद्यासागर राय का नाम भी प्राथमिकता पर है. सूत्रों की माने तो वर्तमान मेयर मृदुला भी इन दिनों राजधानी के चक्कर लगा रही हैं. फोन बज रहे हैं, संपर्क साधे जा रहे हैं, इसी बीच सबसे बड़ा चैलेंज पार्टी में चल रहे अंतर्विरोध की संभावना को लेकर है. गृहमंत्री अमित शाह निकाय चुनाव से पहले काशी आ रहे हैं, संभावना है कि मेयर पद को लेकर उनसे भी चर्चा हो सकती है.
सपा के हैं 18 दावेदार
वहीं वाराणसी में समाजवादी पार्टी का हाल भी ठीक नहीं है. सपा से भी 18 दावेदार खड़े हैं. जिसमें ओपी सिंह, मनोज राय, धुपचंडी और लक्ष्मीकान्त मिश्र उर्फ किशमिश गुरु का नाम प्रमुखता पर है. ओपी सिंह तो जनता के बीच निकल भी पड़े हैं. अब देखना ये होगा कि जिसका नाम नहीं होता है उसकी रिएक्शन पार्टी कैसे संभालती है. दावेदारी के बीच अब चर्चा जोरों पर है कि पार्टी मतभेद को उच्च पदस्थ नेता कैसे संभालेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















