वाराणसी के गंगा घाट पर आज बंद रहेगा नाव संचालन, जानें- क्यों?
वाराणसी के विश्व प्राचीन घाटों पर होने वाली संध्या आरती को भी देखने के लिए पर्यटक भारी संख्या में पहुंचते हैं.

वाराणसी के गंगा घाट पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. विशेष तौर पर गर्मी के दिनों में सुबह और शाम के समय में भारी संख्या में पर्यटक नौका विहार करना पसंद करते हैं. इसी बीच नाविक समाज की तरफ से निषाद राज की जयंती को ध्यान में रखते हुए 2 अप्रैल के दिन नौका संचालन को बंद रखते हुए अलग-अलग झांकी शोभायात्रा घाटों पर निकालने की तैयारी की गई है.
निकाली जाएगी अलग-अलग झांकियां
नाविक संगठन की तरफ से शंभू साहानी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि - हम सभी के आदर्श निषाद राज जी की जयंती को ध्यान में रखते हुए सभी घाटों के नाविक भाइयों की तरफ से यह निर्णय लिया गया है कि 2 अप्रैल के दिन पूरे घाट पर नौका संचालन बंद रखा जाएगा. इस दौरान अलग-अलग घाटों से भगवान राम, शंकर जी, गणेश जी, बजरंगबली और निषादराज जी से जुड़ी हुई झांकियां और शोभायात्रा भव्य रूप में निकाली जाएगी. सभी नाविक भाई इस आयोजन में लगे रहेंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए नाव संचालन 2 अप्रैल एक दिन के लिए बंद रहेगा.
नाव से गंगा आरती देखने की नहीं होगी सुविधा
वाराणसी के विश्व प्राचीन घाटों पर होने वाली संध्या आरती को भी देखने के लिए पर्यटक भारी संख्या में पहुंचते हैं. इस दौरान नौका विहार करते हुए आरती देखना पर्यटक काफी पसंद करते हैं. 2 अप्रैल के दिन नाव संचालन बंद होने की वजह से पर्यटक संध्या आरती के दौरान भी नौका विहार नहीं कर सकेंगे.
UP Politics: यूपी में सपा के बागी विधायकों को अखिलेश यादव ने भेजा संदेश! कसा तंज
Source: IOCL





















