Uttarakhand News: उत्तराखंड में सीएम धामी ने की थी सेतु आयोग की स्थापना, एक साल हुआ पूरा
Uttarakhand News: सीएम धामी ने राज्य में सेतू आयोग की स्थापना की जिससे राज्य के युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के सहारे तमाम बड़ी मल्टी नेशनल कंपनियों में काम दिलाया जा सके.

Uttarakhand News: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश को नई ऊर्जा और नए मुकाम तक पहुंचाने के लिए सेतु आयोग की स्थापना की, आयोग की स्थापना 1 साल पहले की गई थी इसका मकसद था कि कैसे युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के सहारे तमाम बड़ी मल्टी नेशनल कंपनियों में काम दिलाया जाए और कैसे उत्तराखंड के विकास में आयोग के माध्यम से नई ऊर्जा पैदा की जाए, ताकि उत्तराखंड लगातार विकास की ओर अग्रसर हो, सेतु आयोग का संस्थागत ढांचा तैयार करने की जिम्मेदारी आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी को सौंप गई थी, ताकि प्रदेश में आयोग की स्थापना के बाद तेजी से काम हो लगभग 1 साल बीतने के बाद उत्तराखंड के कई ऐसे विभाग हैं जहां पर सेतु आयोग ने बेहतरीन काम किया है
इससे न केवल युवाओं को बल्कि प्रदेश के हजारों लाखों किसानों को भी फायदा होने वाला है, इसको लेकर राज्य का जोशी से एबीपी लाइव ने एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ समय में प्रदेश के किसानों को बेहद लाभ होने वाला है, इसके लिए आयोग ने की बड़ी कंपनियों से एमओयू किया है, ताकि उत्तराखंड के किसानों को डायरेक्ट बार मिल सके इससे उनकी आय में तेजी से इजाफा होगा और उनके सामान को खुला बाजार मिलेगा, जिससे और भी ग्राहक उत्तराखंड की ओर सीधे सामान खरीदने आएंगे, वहीं उन्होंने उत्तराखंड के छात्रों के लिए भी बताया कि छात्रों के लिए हम जल्द ही के कंपनियों से करार करने वाले हैं.
छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प
जिससे छात्रों को बेहतर भविष्य बनाने का मौका मिलेगा साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज के जमाने में बेहतरीन विकल्प है, जिसकी और हमारे छात्रों को मुड़ना होगा और इसके लिए हम तेजी से कम कर रहे हैं, उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विजन था कि किसी भी हाल में प्रदेश का विकास हो और प्रदेश तेजी से विकसित हो,
राजशेखर जोशी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री हो या प्रदेश के मुख्यमंत्री दोनों ही उत्तराखंड को लेकर के लगातार चिंतित रहते हैं और उत्तराखंड के लिए लगातार काम कर रहे हैं, दोनों की सोच का नतीजा है कि सेतु आयोग के द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है, राज्य का जोशी ने उम्मीद जताई के अगले 2 से 3 साल में उत्तराखंड में बड़े निवेशक आएंगे, जिससे किसान छात्र महिलाएं और आम नागरिक अपने भविष्य के लिए बेहतर विकल्प चुन सकेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















