एक्सप्लोरर
बागियों पर उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी ने दिया बड़ा बयान,कहा- अंतिम फैसला आलाकमान का होगा
उत्तराखंड के कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी के बागियों की वापसी हो सकती है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत ही कोई कदम उठाया जाएगा.

हल्द्वानी: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव ने हल्द्वानी पहुंच कर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता पूरी तरह से मजबूत है. बूथ स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं और पार्टी के बड़े नेताओं के अनुभव के दम पर कांग्रेस पार्टी 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी. वहीं उन्होंने कांग्रेस में वापसी की राह देख रहे बागियों पर बोलते हुए कहा कि जो भी साफ-सुथरी छवि का नेता हो और वह कांग्रेस में घर वापसी की बात कह रहा हो पार्टी उनको लेने पर विचार करेगी. लेकिन इसका अंतिम फैसला केंद्रीय आलाकमान द्वारा तय होगा. उनका कहना है कि पार्टी के अंदर एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है जिसके तहत ही ऐसे लोगों की वापसी होगी. आप पर साधा निशाना वहीं, उन्होंने उत्तराखंड के अंदर आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने पर कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी ने जिन राज्यों में भी चुनाव लड़ा हो चाहे वह पंजाब, राजस्थान, हरियाणा हो वहां उनको मुंह की खानी पड़ी है. उत्तराखंड के अंदर इनका कोई वजूद नहीं है और ना ही यहां के पहाड़ों पर विकास को लेकर उनके पास किसी भी तरह का कोई विजन है. सिर्फ कुछ चुनिंदा मीडिया संस्थानों के बल पर आम आदमी पार्टी अपने को बड़ी पार्टी बनाने के रूप में देख रही है. एकजुटता के साथ लड़ेगी कांग्रेस वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुटता के साथ लड़ने जा रही है. ये भी पढ़ें. उत्तराखंड में कोविड-19 वैक्सीन का ड्राई रन, पहले चरण में 25 हैल्थ वर्कर्स को दी गई दवा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























