उत्तराखंड में 23 मई तक येलो अलर्ट, इन जिलों में तेज बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी
मौसम विभाग ने 23 मई तक बारिश, तेज हवाओं और आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. तेज बारिश, बिजली चमकने और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं की संभावना है.

Weather News: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 23 मई तक बारिश, तेज हवाओं और आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में तेज बारिश, बिजली चमकने और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं की संभावना है. इन क्षेत्रों में यात्रियों और स्थानीय लोगों को बरसाती नालों और नदियों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा, और गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है. देहरादून में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहेगा.
चारधाम यात्रा पर असर, सावधानी जरूरी
मौसम विभाग ने चारधाम यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. हाल ही में देर शाम भारी बारिश के कारण पागल नाला उफान पर आया, जिससे 2500 तीर्थयात्री फंस गए थे. ऐसी स्थिति से बचने के लिए यात्रियों को नदियों और नालों का जलस्तर जांचने के बाद ही उन्हें पार करने की सलाह दी गई है. बारिश के दौरान पहाड़ी रास्तों पर यात्रा करते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है.
आपदा प्रबंधन और राहत कार्य तैयार
मौसम अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सके. मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी असामान्य मौसमी गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें.
मौसम विभाग की सलाह
- बरसाती नालों और नदियों से दूरी बनाए रखें.
- बारिश और तेज हवाओं के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें.
- चारधाम यात्रा के दौरान मौसम अपडेट्स का ध्यान रखें.
- आकाशीय बिजली की स्थिति में पेड़ों या खुले मैदानों से बचें.
23 मई तक मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, 23 मई तक उत्तराखंड में मौसम का यही मिजाज बना रहेगा. पर्वतीय जिलों में बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा, जबकि मैदानी इलाकों में गर्मी और आंशिक बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने सभी से सतर्कता बरतने और अलर्ट का पालन करने की अपील की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















