Sawan 2025: आज से हुई कांवड़ मेले की शुरुआत, जल लेने के लिए उमड़े शिव भक्त, चर्चा में 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम की कांवड़
Sawan 2025 Kanwar Yatra: उत्तराखंड के हरिद्वार में आज से कांवड़ लेने के लिए भक्तों की भीड़ शुरू हो गई है. सुबह होते ही जल लेने के लिए हजारों की संख्या में कांवड़िए पहुंचने लगे हैं.

उत्तराखंड में आज से कांवड़ मेले की शुरुआत हो गई है. आज सुबह की पहली किरण के साथ शिवभक्त कांवड़ के लिए जल लेने हरिद्वार पहुंच रहे है वही इस बार कांवड़ में कुछ अलग ही रंग देखने को मिल रहे है जैसे इस बार ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित एक कांवड़ चर्चा का विषय बनी हुई है. इस तरह की कांवड़ से एक अलग संदेश देने की कोशिश की गई है. वहीं तरह तरह की कांवड़ दिखाई दे रही हैं. इस कावंड़ पर कर्नल सोफिया कुरेशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीर भी लगी हुई है.
बता दें कि कांवड़ यात्रा में इस बार शिवभक्ति के साथ देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है,हरिद्वार पहुंच रहे कई शिवभक्त ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर बनी खास कांवड़ लेकर पहुंचे हैं जिसे देख सभी आश्चर्यचकित दिखाई दिए है, इन कांवड़ में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर श्रद्धांजलि दी गई है, कांवड़ तिरंगे और मिसाइल के आकार की बनाई गई है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है.
शिवभक्तों ने शहीदों को भी दी श्रद्धांजलि
शिव भक्तों का कहना है कि यह कांवड़ न केवल भोलेनाथ को समर्पित है, बल्कि उन शहीदों को भी श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश की रक्षा में बलिदान अपना दिया है. इस अनूठी कांवड़ में भक्ति के साथ जोश की भावना और राष्ट्रप्रेम साफ झलक रहा है.यात्रियों के बीच यह कांवड़ चर्चा और श्रद्धा का केंद्र बनी हुई है इसे देखने दूर दूर से लोग आ रहे है, जबकी इसके अलावा भी कई कांवड़ इस बार अलग ही रंग में दिखाई दे रही है.
बता दें आज से शुरू हुई कांवड़ यात्रा 23 जुलाई तक जारी रहेगी इस बीच हरिद्वार के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. वही सुरक्षा के लिहाज से कई जिलों से पुलिस के जवानों की ड्यूटी कांवड़ मेले में लगाई गई है. कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन कांवड़ियों को सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी तरह की कोई चूक न हो उसके लिए निगरानी की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















