Uttarakhand: हेली हादसों के बाद UCADA सख्त, दो पायलटों के लाइसेंस रद्द, यात्रियों की सुरक्षा में चूक का आरोप
Uttarakhand Helicopter Crash: उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर हादसों के बाद UCADA सख्त हो गया है. जिसके बाद दो पायलटों पर कार्रवाई की गई है. इन दोनों पायलटों के छह-छह महीने के लिए लाइसेंस रद्द कर दिए गए.

Chardham Yatra 2025 Helicopter Crash: उत्तराखंड में इस साल चारधाम यात्रा के 40 दिनों के भीतर पांच हेलीकॉप्टर हादसों के बाद हड़कंप मच गया है. इन घटनाओं को देखते हुए अब उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी UCADA सख्त हो गया है. जिसके बाद लगातार हेली कम्पनियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. इसी क्रम में दो हेली पायलटों के लाइसेंस भी रद्द कर दिए गए हैं.
दरअसल 15 जून को सुबह 5 से 6 बजे के शेड्यूल में आर्यन हेली कंपनी के हेलिकॉप्टर के अलावा ट्रांस भारत के दो हेलिकॉप्टर ने भी उड़ान भरी थी, खराब मौसम में उड़ान भरने के कारण अब डीजीसीए ने ट्रांस भारत हेली कंपनी के दो पायलट योगेश ग्रेवाल और जितेंद्र हरजई के लाइसेंस छह-छह माह के लिए रद्द कर दिए गए हैं. ये फैसला यात्रियों की सुरक्षा में चूक के लिए किया गया है. इसके साथ ही हेली कंपनियों और पायलटों को एक बड़ा संदेश देने की भी कोशिश की गई है.
दो पायलटों के 6-6 महीनों के लिए लाइसेंस रद्द
बीते दिनों आर्यन हेली कंपनी और ट्रांस भारत दोनों कंपनियों के तीन हेलिकॉप्टर गुप्तकाशी से अपने-अपने हेलीपैड से यात्री लेकर केदारनाथ पहुंचे और वहां से पुन: टेकऑफ किया. इस दौरान आर्यन हेली कंपनी का हेलिकॉप्टर थोड़ा आगे था और उसके पीछे से ट्रांस भारत के दो हेलिकॉप्टर भी गुप्तकाशी के लिए आ रहे थे. इस दौरान घने कोहरा के कारण दृश्यता कम होने से आर्यन कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. जबकि ट्रांस भारत के दोनों हेलिकॉप्टर सुरक्षित गुप्तकाशी पहुंच चुके थे.
इन्हीं दोनों पायलट की ओर से सूचना दी गई थी कि आर्यन का हेलिकॉप्टर अभी तक नहीं पहुंचा है जिसके बाद खोज शुरू हुई. इधर डीजीसीए ने खराब मौसम में उड़ान भरने पर ट्रांस भारत के दोनों पायलट योगेश ग्रेवाल और जितेंद्र हरजई के लाइसेंस छह-छह माह के लिए रद्द कर दिए हैं. हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि खराब मौसम में हेलिकॉप्टर उड़ान के लिए डीजीसीए ने दोनों पायलट पर यह कार्रवाई की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















