आपदा राहत बचाव के लिए पहली बार तीन हेलीकॉप्टर की तैनाती, CM धामी ने अधिकारियों को दिया निर्देश
Uttarakhand News: उत्तराखंड में मानसून में होने वाली आपदा से बचने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह तैयार है. सीएम धामी के निर्देश पर आपदा के समय राहत बचाव के लिए तीन हेलिकॉप्टर लगाए जाएंगे.

Uttarakhand News: उत्तराखंड में मानसून आने वाला है. ऐसे में उत्तराखंड में आपदा आने का खतरा बना रहता है. इसको लेकर अब राज्य सरकार ने आपदा प्रभावित इलाकों में राहत बचाव कार्य के लिए तीन हेलीकॉप्टर तैनात करने का फैसला लिया है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि प्रदेश में आपदा में तीन हेलीकॉप्टर लगाए जा रहे है.इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि राहत बचाव के कार्य तेजी से होने चाहिए मानसून आने से पूर्व ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए.
आपको बता दें कि हर साल मानसून में उत्तराखंड में आपदा जैसे हालात बन जाते है. हर साल आपदा आने पर राहत-बचाव कार्यों में खासी परेशानी होती है. एक हेलीकॉप्टर से जहां राहत-बचाव चुनौतीपूर्ण है तो वहीं कई बार वायुसेना की मदद भी लेनी पड़ती है. इस बार सरकार ने तय किया है कि आपदा राहत कार्यों के लिए अलग से हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएं, जिनका बजट आपदा प्रबंधन विभाग खर्च करेगा. ताकि प्रदेश में आपदा के वक्त तहत बचाव कार्य तेजी से हो सके.
तीन हेलिकॉप्टर से राहत बचाव कार्य होगा तेज
पिछले दिनों युकाडा ने इसको लेकर टेंडर भी जारी किया था. युकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है. एक सप्ताह के भीतर दो से तीन हेलिकॉप्टर तैनात कर दिए जाएंगे. गढ़वाल और कुमाऊं में आपदा की सूरत में ये हेलिकॉप्टर तत्काल राहत-बचाव कार्यों में मदद करेंगे. इन हेलीकॉप्टर की सहायता से राहत बचाव कार्य तेजी से हो सकेंगे. आपको बता दे कि हर साल प्रदेश में मानसून के के समय कई इलाकों में आपदा जैसे हालात बन जाते है. खासकर कुमाऊं के कई इलाकों में वही गढ़वाल में भी कई जगह ऐसी स्थिति बन जाती है. ये हेलीकॉप्टर ऐसी स्थिति में काफी कारगर साबित होंगे.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में NEET मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
Source: IOCL






















