Uttarakhand Coronavirus Update: सामने आए 2146 नए केस, 24 घंटे में 81 मरीजों की हुई मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 2146 नए मामले सामने आए हैं. ताजा मामलों में सर्वाधिक 330 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले हैं. जबकि, नैनीताल में 261, पिथौरागढ़ में 252, हरिद्वार में 219 और उधमसिंह नगर में 205 मामले सामने आए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को 2146 नए कोविड मरीज मिले और 81 अन्य मरीजों की महामारी से मौत हो गई. जबकि, ब्लैक फंगस से पीड़ित दो और रोगियों ने अपनी जान गंवा दी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 323483 हो चुकी है. ताजा मामलों में सर्वाधिक 330 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि नैनीताल में 261, पिथौरागढ़ में 252, हरिद्वार में 219 और उधमसिंह नगर में 205 मामले सामने आए हैं.
अब तक 6201 मरीजों की हो चुकी है मौत
इसके अलावा, ताजा मौतों को मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 6201 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 39177 हैं जबकि 272428 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. इस बीच, प्रदेश में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस से दो और मरीजों की मृत्यु होने से अब तक इस रोग से जान गंवाने वालों की संख्या 14 हो गई. इन दोनों मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई. अब तक प्रदेश में ब्लैक फंगस के कुल 155 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 14 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:
सीएम योगी ने कही बड़ी बात, बोले- जमीनी हकीकत जानने के लिए मुझे खुद क्षेत्र में उतरना पड़ा
अखिलेश यादव का आरोप- कोरोना काल में राहत पहुंचाते नजर नहीं आ रहे बीजेपी और संघ के कार्यकर्ता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















