Uttarakhand News: हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं से नाराज सीएम धामी एक्शन मोड में, कई अफसरों के किए तबादले
Uttarakhand News: उत्तराखंड में हुए हेलीकॉप्टर हादसों को लेकर राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी बेहद सख्त रुख अपनाते नजर आ रहे हैं.हाल ही में उन्होंने प्रदेश में कई अफसरों के तबादले किए है.

Uttarakhand News: हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं से नाराज सीएम धामी एक्शन मोड में, कई अफसरों के किए तदेर रात धामी सरकार ने कई बड़े अफसर के तबादले किए इनमें दो अधिकारियों के तबादले सबसे महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं पहले पर्यटन सचिव सचिन कुर्बे का दूसरा UCADA की सीईओ सोनिका का इन दोनों अधिकारियों के ट्रांसफर हेलीकॉप्टर दुर्घटना से जोड़कर देखे जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं से बेहद नाराज है, उन्होंने इस मामले में किसी को भी ना बख्शने की बात कही थी उनका कहना था कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, इसके चलते पूर्व में हेलीकॉप्टर कंपनियों के साथ कई पायलटो के खिलाफ भी कार्रवाई हुई, वहीं देर रात फिर कार्रवाई हुई है. इन तबादलो में इन दोनों अधिकारियों का नाम सामने आने के बाद इन दोनों के तबादलों को हेली दुर्घटनाओं जोड़कर देखा जा रहा है.
हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं से बेहद खफा हैं सीएम धामी
मुख्यमंत्री धामी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं से बेहद नाराज हैं, उन्होंने इस मामले में SOP बनाने के बात कही थी जल्दी SOP बनकर तैयार होने वाली है, वहीं उन्होंने दोनों अधिकारियों का तबादला करते हुए यह संदेश दिया है, कि किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा.
पहले भी मुख्यमंत्री धामी ने बिलकुल साफ कह चुके हैं, कि प्रदेश में आने वाले तीर्थ यात्री हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. अगर उन्हें कोई परेशानी आती है, तो उसके लिए जो भी अधिकारी जिम्मेदार होगा उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा.
इन अधिकारियों के तबादले की वजह है हेलीकॉप्टर क्रैश
पूर्व में 39 दिनों में हेलीकॉप्टर क्रेश की 5 दुर्घटनाएं हुई थी जिसमें 13 लोग मारे गए थे.अब हाल ही में हुए केदारनाथ हादसे के बाद बाद अब पर्यटन सचिव सचिन कुर्बे और UCADA की सीईओ सोनिका का तबादला कर दिया गया है.अब इन दोनों अधिकारियों का तबादला इस मामले से जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि कहीं न कहीं इन अधिकारियों की तरफ से भी कोई चूक हुई है.
इन दोनों अधिकारियों के तबादले से मुख्यमंत्री धामी ने एक बात तो साफ कर दी है, कि किसी भी लापरवाही के लिए अब उत्तराखंड में जगह नहीं है, कोई भी अधिकारी अगर लापरवाही बरतता है,तो उसको सीधे तौर पर कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा. दुर्घटना के बाद सीएम धामी ने ये बिल्कुल स्पष्ट तौर पर कहा था कि जिस भी अधिकारी की लापरवाही इस हादसे में पायी जाएगी उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















