रोकी गई उत्तराखंड की चारधाम यात्रा, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट
Char Dham Yatra: उत्तराखंड में भारी बारिश के रेड अलर्ट के कारण चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटों के लिए रोक दिया गया है. चारधाम मार्ग पर भूस्खलन की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन सतर्क है.

Char Dham Yatra: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटे के रोक दिया गया है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारिश बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसको देखते हुए प्रशासन सतर्कता बरत रहा है और फैसला लिया गया है कि यात्रा को 24 घंटे के लिए रोका जाएगा.
वहीं, चार धाम मार्ग पर भी जगह-जगह पर लैंडस्लाइड की घटानाएं भी बढ़ी हैं. ऐसे में यात्रियों को सतर्क रहने और ध्यान से यात्रा करने की अपील की जा रही है.
चारधाम यात्रा पर भारी बारिश का असर
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के कई हिस्सों में अगले 24 से 48 घंटों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. इस कारण चारधाम यात्रा मार्गों पर खतरा बढ़ गया है. बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे प्रमुख तीर्थस्थलों की ओर जाने वाले रास्तों पर भूस्खलन और सड़क जाम की घटनाएं सामने आ रही हैं. प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया है.
मौसम की ताजा जानकारी
मौसम विभाग ने चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ-साथ बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. प्रशासन ने नदियों और जलाशयों के आसपास रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है.
यात्रियों के लिए सलाह
उत्तराखंड प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति सामान्य होने तक यात्रा स्थगित रखें. साथ ही, यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है. भूस्खलन के खतरे को देखते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी गई है. प्रशासन ने सभी जगह NDRF व SDRF की टीमें तैनात की हैं. यात्रा रोकने के पीछे यही उद्देश्य है कि यात्रियों को बड़े नुकसान से बचाया जा सके.जून के तीसरे सप्ताह से लगातार मौसम बिगड़ रहा है और जिस परकार मौसम के तेवर बने हुए हैं लग रहा अभी जल्द यात्रा शुरू होने की उम्मीद नहीं है.

