Uttarakhand Board Result: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस जिले जलवा रहा कायम, कई बच्चों ने मेरिट लिस्ट में बनाई जगह
Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में उधम सिंह नगर के दसवीं और बारहवीं के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना, अपने परिवार का और जिले का नाम रोशन किया है.

Uttarakhand Board Result 2025: उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा आज सुबह हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के रिजल्ट जारी कर दिए गए. जिसमें उधम सिंह नगर जिले के दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना और अपने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है.
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में सरस्वती शिशु मंदिर की छात्र पीयूष कुमार सिंह ने हाईस्कूल की परीक्षा में 98 प्रतिशत लाकर प्रदेश में छठ स्थान प्राप्त किया हैं. जबकि इसी विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा गरिमा ने हाईस्कूल की परीक्षा में 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 19 वां स्थान प्राप्त कर लिया है. दोनों ही छात्र छात्रा को विद्यायल प्रधानाचार्य प्रकाश डिक्टिया ने मिठाई खिलाई और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि दोनों ही बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने परिवार, विद्यालय परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
छात्र पीयूष ने माता-पिता और गुरुजनों को दिया श्रेय
प्रदेश में छठ स्थान प्राप्त करने वाले पीयूष के पिता धर्मेंद्र सिंह किच्छा चीनी मिल में कर्मचारी हैं, जबकि उनकी मां गृहणी बबीता देवी हैं. पीयूष सिंह ने बताया कि मेरी इस सफलता में मेरे माता पिता, गुरुजनों का अहम योगदान हैं. उनके मार्गदर्शन में ही मुझे सफलता हासिल हुई है. उन्होंने बताया कि मेरा सपना एनडीए के माध्यम से सेना में जाकर देश सेवा करने हैं. इसके लिए आगे अच्छी रणनीति बनाकर मेहनत करूंगा, मुझे विश्वास है कि देश सेवा का मेरा सपना साकार होगा.
छात्रा गरिमा ने हाईस्कूल परीक्षा में हासिल की 19वां स्थान
प्रदेश में हाईस्कूल की परीक्षा में 19 स्थान प्राप्त करने वाली गरिमा के पिता भगत सिंह निजी कम्पनी में कर्मचारी और समाजसेवी कार्यकर्ता हैं. जबकि गरिमा की मां कविता देवी एक गृहणी है. छात्रा गरिमा ने बताया कि मै प्रतिदिन सात से आठ घंटे घर पर पढाई करती थी, इसमें किताबों के साथ साथ ऑनलाइन किताबों भी मेरे लिए बहुत मददगार साबित हुई है. मेरी सफलता का श्रेय मेरे गुरुजनों, माता पिता और चाचा चाची को जाता है. मैं भविष्य में इंजीनियरिंग करके देश की सेवा करना चाहती हूं.
(वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: 'तुमने लिखा था, हम भेज देते हैं', अनुराग कश्यप को यूरिन सैंपल भेजने पोस्ट ऑफिस पहुंचा एडवोकेट
Source: IOCL






















