UP Weather Update: यूपी में पड़ रही कड़ाके की ठंड, लखनऊ में 8 डिग्री पहुंचा तापमान, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
UP Weather Today: यूपी के कई जिलों में बुधवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. वहीं राज्य में अब शीतलहर का कहर भी जारी है. जबकि कई जगहों पर घना कोहरा छाया हुआ है.

Uttar Pradesh Weather News: यूपी (Uttar Pradesh) में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही घने कोहरे से भी जीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक, लखनऊ (Lucknow) में बुधवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी उत्तर पश्चिम से आ रही हवा यूपी में सर्दी में इजाफा कर रही है.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रयागराज में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, बहराइच में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, बरेली में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, झांसी में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, मेरठ में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में घना कोहरा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में कम तापमान, उच्च नमी और स्थिर हवाओं के बीच घने से बहुत अधिक घने कोहरे की एक परत बनी हुई है. पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के ज्यादातर इलाकों में सुबह कोहरा छाया रहा और तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं राज्य के कई जिलों में शीतलहर और बढ़ती ठंड के वजह से स्कूल खोलने का समय बदल दिया गया है.
कब होती है शीतलहर
दरअसल, ठंडा दिन तब होता है जब न्यूनतम तापमान औसत से 10 डिग्री सेल्सियस कम या उसके बराबर होता है और अधिकतम तापमान औसत से कम से कम 4.5 डिग्री कम होता है. गंभीर ठंड का दिन तब होता है जब अधिकतम 6.5 डिग्री या औसत से अधिक होता है और गंभीर शीत लहर तब होती है जब न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है.
MLA Irfan Solanki: सपा विधायक इरफान सोलंकी की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर? कई करीबी कार्रवाई की जद में
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















