UP Vegetable Price: यूपी में सब्जियों की कीमत में लगी आग, जानिए- बड़े शहरों में किस भाव में मिल रही हैं सब्जियां
Effect Of Inflation: यूपी में पेट्रोल-डीजल कीमतों का असर सब्जियों पर भी दिखने लगा. प्रदेशभर में सब्जियां के दाम आसमान छू रहे हैं. आगरा, कानपुर, वाराणसी और लखनऊ समेत तमाम जिलों में सब्जियां महंगी हैं.

Uttar Pradesh Vegetables price list: पेट्रोल-डीजल, सीएनजी और पीएनजी की बढ़ती कीमतों का असर अब आम आदमी की रसोई में देखने को मिल रहा है. यूपी में महंगाई की मार ने आम लोगों की कमर तोड़कर रख दी है और अब तक खाने की थाली से सब्जियां भी दूर होती दिख रही है. आलम ये है रोजाना की जरुरतों के सामानों के साथ सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में सब्जियों की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है. एक छोटे से नींबू के लिए दस रुपये के दाम चुकाने पड़ रहे हैं तो भिंडी, परवल जैसी सब्जियां भी 80 रुपये किलो से ज्यादा की कीमत में मिल रही हैं. आईए आपको दिखाते हैं यूपी के बड़े शहरों में सब्जियों का क्या भाव है.
वाराणसी में सब्जियों के भाव/प्रति किलो
टमाटर - 30 रुपये प्रति किलो
भिंडी - 80 रुपये प्रति किलो
परवल - 80 रुपये प्रति किलो
नेनुआ - 50 रुपये प्रति किलो
खीरा - 30 रुपये प्रति किलो
हरा मिर्च - 60 रुपये प्रति किलो
आलू -15 रुपये प्रति किलो
प्याज - 20 रुपये प्रति किलो
बैगन - 30 रुपये प्रति किलो
गोभी - 30 रुपये प्रति फूल
गाजर - 40 रुपये प्रति किलो
मूली - 60 रुपये प्रति किलो
धनिया - 60 रुपये प्रति किलो
कानपुर में सब्जियों के भाव/प्रति किलो
आलू - 20 रुपये प्रति किलो
प्याज - 20 रुपये प्रति किलो
भिंडी - 80 रुपये प्रति किलो
परवल - 80 रुपये प्रति किलो
कुंदरू - 30 रुपये प्रति किलो
करेला - 30 रुपये प्रति किलो
कद्दू - 20 रुपये प्रति किलो
टमाटर - 20 रुपये प्रति किलो
बैगन - 40 रुपये प्रति किलो
लौकी - 30 रुपये प्रति किलो
पलक - 30 रुपये प्रति किलो
कटहल - 80 रुपये प्रति किलो
नींबू - 120 रुपये प्रति किलो
आलू - 20-24 रुपये प्रति किलो
प्याज - 20 रुपये प्रति किलो
भिंडी - 80 रुपये प्रति किलो
परवल - 80 रुपये प्रति किलो
कुंदरू - 40 रुपये प्रति किलो
करेला - 30 से 40 रुपये प्रति किलो
कद्दू - 20 रुपये प्रति किलो
टमाटर - 20 रुपये प्रति किलो
बैंगन - 40 रुपये प्रति किलो
लौकी - 30 रुपये प्रति किलो
पलक - 30 रुपये प्रति किलो
कटहल - 80 रुपये प्रति किलो
नींबू - 150 रुपए दर्जन
आलू -16-20 रुपये प्रति किलो
टमाटर - 30 रुपये प्रति किलो
नींबू - 240 रुपये प्रति किलो/10 रुपये पीस
परवल - 120 रुपये प्रति किलो
शिमला मिर्च - 100 रुपये प्रति किलो
बैंगन - 60 रुपये प्रति किलो
भिंडी -100 रुपये प्रति किलो
करेला - 100 रुपये प्रति किलो
तोरी - 100 रुपये प्रति किलो
कद्दू - 30 रुपये प्रति किलो
लहसुन - 120 रुपये प्रति किलो
प्याज - 25 रुपये प्रति किलो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























